मनोरंजन: जैकलीन फर्नांडीस-आसिम रियाज का गाना Mere Angne Mein हुआ रिलीज, देखे वीडियो

मनोरंजन - जैकलीन फर्नांडीस-आसिम रियाज का गाना Mere Angne Mein हुआ रिलीज, देखे वीडियो
| Updated on: 09-Mar-2020 01:19 PM IST
मुंबई। यूं तो रिएलिटी शोज के जरिए कई लोगों को चौंकाने वाली शोहरत मिलते देखी गई है, लेकिन बिग बॉस-13 के कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज को जो पॉप्युलैरिटी मिली है वो वाकई हैरान कर देने वाली है। शो में कदम रखने से पहले तक उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन शो खत्म होते-होते आसिम रियाज (Asim Riaz) सुपरस्टार बन चुके थे। वहीं अब बिग बॉस-13 के बाद आसिम का पहला प्रोजेक्ट रिलीज हुआ है। यानी आसिम का होली 'सॉन्ग, मेरे अंगने' (Mere Angne Mein) में रिलीज हो चुका है। इसमें वो एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ डांस और रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।

आसिम और जैक्लीन का ये गाना करीब 5 मिनट का है, जिसमें एक राजकुमारी की कहानी दिखाई गई है। इस कहानी को होली से भी कनेक्ट किया गया है। जहां एक तरफ दूसरी सदी में राजकुमारी की शादी करवाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 2020 में होली मना रहा एक लड़का अजीबो-गरीब तरीके से 1435 में पहुंच कर राजकुमारी के सामने आ खड़ा होता है। ये लड़का अनजाने में ही राजकुमारी को 1435 से निकालकर 2020 होली के जश्न में ले आता है।


इस गाने में आसिम कुछ ही मिनटों के लिए दिख रहे हैं लेकिन उनकी इतनी ही झलक को फैंस की तारीफें मिल रही हैं। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि 24 घंटों में ये गाना किस कदर रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोरेगा। गाने को रिलीज करने के लिए एकदम सटीक मौका भी चुना गया है। होली की पार्टी में ये चार चांद लगा देगा।

बता दें कि ये गाना 1981 में आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लावारिस' का सुपरहिट गाने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' का रिमिक्स है। इस गाने में अमिताभ बच्चन अलग-अलग कॉस्ट्यूम पहन कर बीवियों के फायदे गिनाते नजर आए थे। वहीं 39 सालों बाद इस गाने का टी-सीरीज के बैनर तले रिमिक्स बना है, जिसे गाया है नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।