बॉलीवुड: कोरोना पीड़ितों के लिए जैकलीन ने शुरू की नई पहल, लाइव चैट पर पूछा कोविड-19 से जंग की दास्तां

बॉलीवुड - कोरोना पीड़ितों के लिए जैकलीन ने शुरू की नई पहल, लाइव चैट पर पूछा कोविड-19 से जंग की दास्तां
| Updated on: 11-Apr-2020 09:53 AM IST
बॉलीवुड डेस्क |कोरोना वायरस का संकट पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पूरा देश इस खतरनाक वायरस के कहर को झेल रहा है वहीं सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रम पैदा करने वाली फर्जी जानकारियां भी जमकर वायरल हो रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कोरोना वायरस को लेकर चल रही अफवाहों को रोकने और इस वायरस से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खास पहल शुरू की, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। 

दरअसल जैकलीन फर्नांडिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव चैट के जरिए सुरत की पहली कोरोना पीड़ित रीता से बात की। इस दौरान रीता ने कोरोना वायरस के दौरान संक्रमित होने के अपने अनुभव को जैकलीन के साथ साझा किया। रीता ने बताया कि वह लंदन से मुंबई आई थीं। एयरपोर्ट पर हुए थर्मल टेस्ट में कुछ नहीं आया। दो दिन बाद जब उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण महसूस हुए तो सरकार की ओर से जारी हैल्पलाइन नंबर पर उन्होंने कॉल किया और अस्पताल में भर्ती हो गईं।  

रीता ने कहा, जब मुझ में कोरोना के लक्षण दिखे तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि मैं एयरपोर्ट या फिर फ्लाइट में संक्रमित हुई हूं क्योंकि वहां की सभी जगह संक्रमित थीं। जब मैं भारत वापस आई तो थर्मल टेस्ट में ना मेरा तापमान आया और ना ही कोई लक्षण। दो दिन बाद मेरे शरीर का तापमान बिगड़ा और मुझे 101 डिग्री का बुखार हो गया। जिसके बाद मैंने कोरोना पीड़ितों के लिए जारी हैल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। 

इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने रीता से पूछा कि कोरोना के लक्षण पता चलने पर क्या करना चाहिए। इस पर रीता ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण पता चलने पर सबसे पहले खुद को आइसोलेट करना चाहिए। किसी से भी मिलना नहीं चाहिए। इसके बाद हैल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अस्पताल जाना चाहिए। इसके बाद अस्पताल तय करेगा की वह लक्षण कैसे हैं। 

वीडियो चैट में जैकलीन फर्नांडिस ने रीता से कहा कि वह लोगों को कई संदेश देना चाहेंगी ? इस पर रीता ने कहा कि लोग खुद को घर में फंसा हुआ ना समझे, आप अंदर ही सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि रीता बच्चनवाला ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस और रीता बच्चनवाला की लाइव चैट की वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। 


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।