बॉलीवुड: 'जलेबी' एक्ट्रेस दिगांगना खिंचवा रही थीं Photo, मोर ने अचानक किया अटैक - VIDEO

विज्ञापन
बॉलीवुड - 'जलेबी' एक्ट्रेस दिगांगना खिंचवा रही थीं Photo, मोर ने अचानक किया अटैक - VIDEO
विज्ञापन

बॉलीवुड | कई टीवी शोज और 'जलेबी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी हाल ही में अपने एक लेटेस्ट वीडियो के कारण जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं। इस वीडियो में दिगांगना एक खूबसूरत मोर के बगल में खड़ी होकर तस्वीरें खिंचवाती दिखाई दे रही हैं। दिगांगना पहले से जरा सहमी नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में अचानक मोर उन पर अटैक कर देता है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह डर जाती हैं। मालूम होता है कि उनके हाथ पर कुछ चोट भी आई है।

दरअसल, हाल ही में विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिगांगना सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि वो नीला सूट पहने हैं और एक खूबसूरत मोर के बगल में खड़ी होकर पोज दे रही हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि वो मोर की तरफ देख रही थीं और अचानक मोर उड़ते हुए उन पर हमला कर देता है। एक्ट्रेस पूरी तरह डर जाती हैं और उनके बगल में खड़ी महिला दिगांगना की मदद करती हैं। वहीं दिगांगना अपने हाथों पर लगी चोट दिखा रही हैं। यहां देखें दिगांगना का वीडियो-

हालांकि, मोर के हमले से दिगांगना को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है और वो हैरान होकर हंसती भी नजर आरहा रही हैं। उनका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिगांगना कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं इसके अलावा वो रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।