Business: जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करेगा जेट एयरवेज, DGCA से मिली अनुमति
Business - जल्द ही कमर्शियल फ्लाइट्स शुरू करेगा जेट एयरवेज, DGCA से मिली अनुमति
|
Updated on: 20-May-2022 08:00 PM IST
नई दिल्ली। तीन साल बाद एक बार फिर विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के विमान फ्लाइट्स भरने के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए (DGCA) ने जेट एयरवेज को फिर से संचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट यानी एओसी (AOC) दे दिया है। अप्रैल, 2019 से बंद पड़ी थी जेट एयरवेजअप्रैल, 2019 से बंद पड़ी हुई जेट एयरवेज नए प्रमोटर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के मातहत फिर से परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में है। जालान-कालरॉक कंसोर्टियम फिलहाल जेट एयरवेज के प्रमोटर हैं। पहले इस एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था और उन्होंने 17 अप्रैल, 2019 को इसकी अंतिम फ्लाइट संचालित की थी।शुरुआती दौर में महिला केबिन क्रू के साथ होगा परिचालनहाल ही में जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘अभी मौजूदा स्टार्टअप चरण में हमारे केबिन क्रू में केवल महिलाएं हैं। लेकिन सबको समान अवसर देने वाले नियोक्ता के रूप में हमारे पास आगे चलकर केबिन क्रू के रूप में पुरुष भी होंगे।’’
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।