राजस्थान: बस एक गलती की और पुलिस के हत्थे चढ़ गए सैकड़ों लोग, आप भी रहें सावधान

राजस्थान - बस एक गलती की और पुलिस के हत्थे चढ़ गए सैकड़ों लोग, आप भी रहें सावधान
| Updated on: 26-May-2020 12:25 PM IST
अजमेर। लॉकडाउन-4.0 (Lockdown) में जिस तरह से रियायतों का दायरा बढ़ा है, उससे लोगों को सुविधा तो मिली है। इसके साथ ही साथ लापरवाहियां भी खुलकर देखने को मिल रही हैं। ये लापरवाहियां कहीं भारी न पड़ जाए इसलिए अजमेर पुलिस (Ajmer Police) इन दिनों अभियान के रूप में तपती धूप में भी सड़कों पर मुस्तैद है। कोरोना काल में बदले हालात के मुद्देनजर पुलिस ने अपनी भूमिका और प्राथमिकताओं में भी बदलाव किया है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि 16 मई से पूरे जिले में इन नियमों की सख्ती से पालन कराने के लिए अभियान छेड़ा गया है। गत 9 दिनों के दौरान सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क पहने निकलने वालों पर कुल 369 मामलों में कार्रवाई की गई हैं। इनमें 73,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 5800 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। बिना मास्क पहने सामान बेचने पर 45 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 22,500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद उसकी बिक्री करने पर 10 जगह कार्रवाई कर उन पर 9500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।


579 मामलों 1,27,700 रुपये जुर्माना वसूला

सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्ती दिखाई और 121 कार्रवाइयां कर 12,300 रुपये का जुर्माना वसूला। अजमेर पुलिस ने पिछले 9 दिनों में कुल 579 कार्रवाइयां करते हुए 1,27,700 रुपये का जुर्माना वसूला है।


लॉकडाउन में ढील को अधिकार न समझें

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना है। इस बात को पिछले 2 महीने से लोगों को समझाया जा रहा है। बावजूद इसके अगर कोई इसका उल्लंघन और लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने से पुलिस पीछे नहीं हटेगी। लॉकडाउन में ढील को अधिकार ना समझें।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।