Bollywood: काजोल ने दी मां तनुजा मुखर्जी को जन्मदिन की बधाईयां

Bollywood - काजोल ने दी मां तनुजा मुखर्जी को जन्मदिन की बधाईयां
| Updated on: 23-Sep-2020 07:47 PM IST
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | आज भारतीय अभिनेत्री और काजोल की मां तनुजा मुखर्जी अपना 77 वां जन्मदिन मना रही हैं। और इसी पर आज काजोल ने इंस्टा पर अपनी मां तनुजा के साथ की फोटो शेयर की और प्यारभरा नोट लिखकर उनको जन्मदिन की बधाईयां दीं। वहीं काजोल की बहन और अभिनेत्री तनीशा मुखर्जी ने भी अपनी मां की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की और उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दीं।

काजोल ने इंस्टा पर तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा,' जब मैं आपके साथ खड़ी होती हूं तो ऐसा लगता हैं कि मैं पूरी सेना के साथ खड़ी हूं। हैप्पी बर्थडे उस महिला को जिसने मुझे महिलाओं के हर अवतार से रूबरू करवाया। योद्धा,पत्नी, मां,बहन,महिला,इंसान और भावना एंव जोश!! हैप्पी बर्थडे मम्मा,लव यू सो मच!! मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी के तौर पर चुना..हमेशा और हमेशा।।'

काजोल के इस पोस्ट पर तनीशा ने कमेंट कर लिखा,' और मैंने आप दोनों को चुना!!'

तनीशा मुखर्जी ने भी मां की फिल्मों की तस्वीरों से लेकर अब तक की उनकी जर्नी से जुड़ी तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा,'हैप्पी बर्थडे माय अर्थ मदर!! आप शरारती हैं, आप इनायत हो, आप प्यार हो, आप प्रकृति हो, आप रूह हो, आप संसार हो!! हैप्पी बर्थडे मम्मी।'

वहीं तनीशा के इस पोस्ट पर काजोल ने कमेंट कर लिखा,' आप दोनों प्यार हो...मिसींग यू बोथ!!'

इससे पहले भी तनीशा ने अपनी मां का बर्थडे विक मनाते हुए उनकी फिल्म 'मालवपती मूॅज' के कुछ फोटो को शेयर किए थे और हैशटैग हैप्पी बर्थडे मां और बर्थडे विक लिखा था। वहीं तनीशा के इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां देते हुए लिखा,' मेरी और माना की तरफ से तनुजा जी को जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाईयां देना.. सकारात्मक ऊर्जा और प्यार हमारी तरफ से!!'

बता दें कि, तनुजा मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट से की। और फिल्मों के साथ-साथ वह कई टेलिविजन सिरीयल में भी काम कर चुकी हैं। वहीं हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली फिल्मों में भी तनुजा जी ने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। आखिरी बार तनुजा 2018 मे रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'सोनार पहर' में नजर आई थी। वहीं 2016 की फिल्म 'डेथ इन द गुंज' में भी दिखी थी। इसके अलावा 2012 में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की रिलीज हुई फिल्म 'सन आॅफ सरदार' में भी दादी का किरदार निभाती दिखीं थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।