KAPIL SHARMA: नशे की हालत में रात 3 बजे SRK के घर में घुस गए थे Kapil Sharma, एक्टर ने कहा- '..तो क्या बेडरूम में आ जाओगे?'
KAPIL SHARMA - नशे की हालत में रात 3 बजे SRK के घर में घुस गए थे Kapil Sharma, एक्टर ने कहा- '..तो क्या बेडरूम में आ जाओगे?'
|
Updated on: 29-Jan-2022 04:01 PM IST
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने नए शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट' (Kapil Sharma: I'm Not Done Yet) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस स्पेशल शो की खास बात यह है कि इसमें कपिल ने अपने ही जीवन के कुछ ऐसे किस्से सुनाए हैं जो अब तक सबसे छिपे हुए थे. शो में कपिल ने एक ऐसा वाकया भी सुनाया जिसे सुनकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस को गुस्सा आ सकता है. क्योंकि कपिल की मानें तो वह रात 3 बजे मन्नत (शाहरुख का घर) में नशे की हालत में जा घुसे थे. बिन बुलाए शाहरुख के घर पहुंचे कपिलइस स्टैंड-अप शो में कपिल ने अपनी जिंदगी के कई अनसुने किस्से फैंस के साथ शेयर किए हैं. एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने बताया कि वह देर रात 3 बजे शाहरुख खान के घर एक पार्टी में पहुंच गए थे. कपिल इस हरकत को करते वक्त होश में भी नहीं थे. तो आगे पढ़कर जानिए कैसा था कपिल को देखकर शाहरुख और गौरी का रिएक्शन. कजिन को इंप्रेस करने के लिए उठाया कदमकपिल शो में किस्सा सुनाते हुए यह भी मानते हैं कि जैसे-जैसे वह ज्यादा मशहूर होते चले गए उन्हें अपने पावर को लेकर गलत विचार भी आने लगे थे. उन्होंने बताया कि अपनी कजिन के साथ कार में जा रहे थे और वह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी. जब उसने ये बात कही तो कपिल नशे की हालत में थे. उन्होंने कजिन की बात सुनकर एक बड़ा कदम उठाया. वह कहते हैं, 'हम वहां गए, वहां पार्टी चल रही थी. दरवाजे खुले थे और मैंने अपनी पॉपुलैरिटी का गलत इस्तेमाल करने का फैसला लिया. मैंने अपने ड्राइवर से कहा, कार को अंदर ले जाओ. सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा चेहरा देखा और मुझे अंदर जाने दिया. उन्होंने सोचा कि मुझे बुलाया गया होगा.'शाहरुख और गौरी का रिएक्शन इसके आगे कपिल ने कहा, 'जब मैं अंदर गया तो मुझे एहसास हुआ कि हम सही काम नहीं कर रहे. मैंने सोचा कि मुझे यहां से जाना चाहिए तभी शाहरुख खान के कोई स्पेशल मैनेजर आए और हमें अंदर बुलाया. उस वक्त रात के 3 बज रहे थे. कपड़े भी क्या? मैंने निक्कर पहनी हुई थी. स्केचर्स की एक जोड़ी के साथ और हाई हो रखा था. दरवाजा खोला तो गौरी भाभी और उनकी 3-4 सहेलियां बैठी हुई हैं. उन्होंने सोचा कि शाहरुख ने मुझे बुलाया होगा. मैंने कहा 'हैलो' तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख अंदर है, प्लीज.' मैं अंदर गया तो शाहरुख खान अपने ही अंदाज में डांस कर रहे थे.'SRK: क्या बेडरूम में आ जाओगे?कपिल ने किस्सा आगे बढ़ाया और कहा, 'मैं उनके पास गया और कहा भाई सॉरी मेरी कजिन यहां है और वह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी. गेट खुला था तो मैं अदर आ गया. तब शाहरुख ने जवाब दिया अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो क्या तुम अंदर आ जाओगे?' हालांकि कपिल ने बताया कि शाहरुख नाराज नहीं थे. इसलिए कपिल को भी उन्होंने पार्टी में शामिल किया और घंटों साथ में दोनों ने डांस किया.
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।