बॉलीवुड: कपिल शर्मा को ऑफर हुई बॉलीवुड फिल्म? जानें पूरी डिटेल्स

बॉलीवुड - कपिल शर्मा को ऑफर हुई बॉलीवुड फिल्म? जानें पूरी डिटेल्स
| Updated on: 24-Feb-2022 10:11 PM IST
बॉलीवुड | कॉमेडी किंग कहलाने वाले अभिनेता व कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। कपिल शर्मा एक बार फिर से बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला जल्दी ही कपिल शर्मा के साथ एक फिल्म का ऐलान कर सकते हैं, ऐसी खबरे सामने आ रही हैं। हालांकि कपिल और साजिद की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।

दरअसल 'द कपिल शर्मा शो' में जल्दी ही साजिद अपनी पत्नी के साथ 'नाडियाडवाला स्पेशल' एपिसोड में पहुंचेंगे। इस एपिसोड में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अहान शेट्टी भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस एपिसोड में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। 

शो के एक प्रोमो क्लिप में कपिल, साजिद से पूछते हैं- आप शो में आकर कैसा महसूस कर रहे हैं? इस पर साजिद कहते हैं- 'मैं इस शो को अपना ही मानता हूं, क्योंकि मैं ही वो शख्स था, जो अर्चना को इंडस्ट्री में लाया। नवजोत को 'मुझसे शादी करोगी'में कमेंट्री करवाई, इसके बाद सुमोना और फिर कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी आदि...।'

साजिद ने आगे कहा, 'ये भी याद दिला दूं कि मैं इस स्टार का भी प्रोड्यूसर हूं, जो इस शो का प्रोड्यूसर है, अपने सलमान खान।' Koi Moi की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद साजिद शो में ऐलान करते हैं कि वो एक स्क्रिप्ट बना रहे हैं, जिस में कपिल शर्मा उनकी फिल्म में काम करेंगे। साजिद ने कहा, 'कपिल के लिए एक स्क्रिप्ट बना रहा हूं, जिसका ऐलान करीब 2 महीने में करेंगे।' 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।