बॉलीवुड: भाई के रिसेप्शन में छाईं कपूर सिस्टर्स, मौसी करीना की तरह ही स्टाइलिश हैं समायरा

बॉलीवुड - भाई के रिसेप्शन में छाईं कपूर सिस्टर्स, मौसी करीना की तरह ही स्टाइलिश हैं समायरा
| Updated on: 05-Feb-2020 12:09 PM IST
बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ नजर आईं। दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए थे। करिश्मा कपूर के साथ उनकी बेटी समायरा कपूर भी नजर आईं। इस वेडिंग रिसेप्शन से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की रही हैं। वेडिंग रिसेप्शन से दोनों का डांस वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें करीना और करिश्मा साथ में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों बहनें करण जौहर के साथ बोले चूड़ियां गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। मालूम हो कि अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को शादी कर ली है।

4 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज की गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट काम किया था। करीना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह अब होमी अदजानिया की जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी। ये फिल्म इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम का सेकेंड पार्ट होगी। वहीं करिश्मा अब ज्यादातर वक्त सिल्वर स्क्रीन से दूर ही रहती हैं।

View this post on Instagram

~ Poo is back!😍💃🏼 , Kareena , Karisma and Karan dancing on #Bolechudiyan at armaan’s wedding reception tonight 🥺❤️✨💓💞 , • بو رجعتتتتت !😍💃🏼 ، كاران جوهر و الكابوريات كارينا و كاريشما يرقصون على أغنية #بولي_شويان من حفل استقبال #آرمان الليلة 🥺❤️✨💓💞 ، - - [ #kareenakapoorkhan , #karanjohar , #karismakapoor ]

A post shared by The Batras ✨ (@kareena.arabfc) on

इंग्लिश मीडियम के बाद करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। लाल सिंह चड्ढा आमिर खान की फिल्म है जिसे वह चर्चित हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प के रीमेक के तौर पर बना रहे हैं।

करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर अली खान के चलते भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। तैमूर सोशल मीडिया पर इतने लोकप्रिय हैं कि उनके नाम से ढेरों इंस्टाग्राम अकाउंट बने हुए हैं जिन पर उनकी तस्वीरें शेयर की जाती हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।