Bollywood: अमिताभ की पार्टी में पहुंचे Karan Johar, किरण ने कहा-अनारकली बनकर आया

Bollywood - अमिताभ की पार्टी में पहुंचे Karan Johar, किरण ने कहा-अनारकली बनकर आया
| Updated on: 25-Oct-2022 06:27 PM IST
Amitabh Bacchan Diwali Bash: इन दिनों बिग बॉस शो को होस्ट कर करण जौहर ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अमिताभ बच्चन द्वारा ऑर्गनाइज की गई दिवाली पार्टी का है। इस पार्टी में कई दिग्गज सितारे पार्टी का हिस्सा बने। इस मौके पर किरण खेर और करण जौहर ने अपने इंडियाज गॉट टैलेंट शो की यादों को ताजा कर दिया। एक बार फिर ये जोड़ी इस पार्टी में ‘टूडल्स फन’ करती दिखी। करण ने किरण संग अपनी इस फनी चिट चैट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। 

किरण खेर ने करण के लुक पर कसा तंज

अमिताभ बच्चन ने अपने घर दिवाली बैश का आयोजन किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। फिल्म मेकर करण जौहर ने इस पार्टी का एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में करण को एक्ट्रेस किरण खेर को फिल्माते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में करण किरण के लाल रंग के सूट पर तंज कसते हुए कहते हैं आंटी आप करवा चौथ के लिए लेट हो गए हैं। करण की इसी बात पर किरण कहती हैं, ‘तू पहले अपने आप को रिकॉर्ड कर, तू ये जो अनारकली बनकर आया हुआ है, थोड़ी देर में अंदर मुजरा होने वाला है। और तेरे में जो इतनी नजाकत है ना उतनी यहां किसी भी औरत में नहीं होगी।’

‘मैं तुम से बेहतर हूं सब जानते हैं’

किरण और करण की नोक-झोंक यहीं नहीं खत्म हुई। करण ने अनारकली बनकर आने के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है मेरे आउटफिट में बहुत सारी एंब्रॉयडरी और रंग है, ये बहुत सुंदर है। लेकिन आपका तो आम सा है, पहले देखा हुआ।’ करण की इस बात पर किरण कहती हैं,“ये मेरे लिए स्पेशली बुना और बनाया गया है।’ इस पर करण कहते हैं, ‘वो तो पर्सनेलिटी होती है जिसे बुना जाना चाहिए आपकी कैसी पर्सनेलिटी है? किरण कहती हैं, ‘तुमसे बेहतर पर्सनेलिटी है, हर कोई ये जानता है और तुम भी ये जानते हो।’ 

अमिताभ के दिवाली बैश में पहुंचे सितारे 

बिग बी के घर हुए दिवाली बैश बॉलीवुड हस्तियों से गुलजार नजर आया। इस पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, अनुपम खैर और कई सितारे पहुंचे। इसके अलावा इस पार्टी में क्लिक गई कई तस्वीरें किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।