बॉलीवुड: करीना कपूर ने शाहिद कपूर से ब्रेकअप पर सालों बाद तोड़ी चुप्‍पी, कहा- नियति को कुछ और ही मंजूर था

बॉलीवुड - करीना कपूर ने शाहिद कपूर से ब्रेकअप पर सालों बाद तोड़ी चुप्‍पी, कहा- नियति को कुछ और ही मंजूर था
| Updated on: 21-Feb-2020 04:43 PM IST
मुंबई। बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी अकसर देखने-सुनने को मिल जाती है। सालों पहले एक ऐसा ही रिश्ता टूटा था एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। बात शादी तक पहुंच गई थी। फिर जब ये दोनों अचानक अलग हुए (Kareena Kapoor Shahid Kapoor Breakup) तो सभी हैरान रह गए। आलम ये था कि दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी। सालों तक शाहिद से ब्रेकअप पर चुप्पी साधे रखने के बाद अब फाइनली एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस पर बात की है।

करीना कपूर हाल में अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं। इस इंटरव्यू में करीना कपूर को उन पुरानी फिल्मों की क्लिप दिखाई जा रही थी, जिसमें उन्होंने आइकॉनिक किरदार निभाए थे। 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू', 'ओमकारा' की 'डॉली' के बाद उन्हें क्लिप दिखाई गई फिल्म 'जब वी मेट' की 'गीत' की। इस क्लिप में वो शाहिद कपूर से बात करती दिख रही हैं। इसी दौरान उन्हें पुराना दौर याद आ गया।

करीना कपूर ने बताया कि शाहिद कपूर ने ही उनसे कहा था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट तुम्हें जरूर पढ़नी चाहिए। उस वक्त मैं फिल्म 'टशन' में भी काम कर रही थी। इस फिल्म के लिए मैंने जीरो साइज फिर किया था और जमकर मेहनत की थी। मुझे लग रहा था कि 'टशन' के जरिए मैं छा जाऊंगी और मैं 'ज वी मेट' को सीरियसली नहीं ले रही थी। हालांकि हुआ इससे बिल्कुल उलटा।'

'जब वी मेट' से अलग हो गई थीं करीना-शाहिद की राहें

करीना ने कहा, 'भाग्य के अपने कुछ प्लान होते हैं और जिंदगी उसके हिसाब से चलती है। 'टशन' और 'जब वी मेट' के दौरान काफी कुछ बदल चुका था। हमारे रास्ते अलग हो गए थे, लेकिन 'टशन' के जरिये मुझे सैफ मिले और मेरी जिंदगी बदल गई'। बता दें कि इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' वही फिल्म थी, जिसके बाद शाहिद-करीना का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद इन दोनों ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ काम तो किया, लेकिन एक भी सीन साथ में नहीं किया। आज दोनों इस रिश्ते से काफी आगे बढ़ चुके हैं, दोनों की शादी और बच्चे भी हो चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।