बॉलीवुड: ताजमहल के सामने रोमांस करते नजर आये कार्तिक और सारा, देखे तस्वीर
बॉलीवुड - ताजमहल के सामने रोमांस करते नजर आये कार्तिक और सारा, देखे तस्वीर
|
Updated on: 12-Feb-2020 10:36 AM IST
बॉलीवुड: मोहब्बत की अनमोल निशानी ताजमहल...डायना सीट पर बाहों में बाहें डालकर बैठे इस साल की सबसे चर्चित प्रेम कहानी 'लव आज कल' के सितारे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान। और उन्हें कैमरे में कैद करते हजारों सैलानी...वक्त मानो ठहर सा गया। फिल्म 'लव आज कल' के सितारे कार्तिक सारा मंगलवार को ताजनगरी में मेहमान बने। वो इसके बाद उन्होंने ताजमहल का भी दीदार किया। मशहूर फिल्मी सितारे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पर संगमरमरी हुस्न की दिवानगी ऐसी सिर चढ़ कर बोली कि दोनों ने 54 मिनट में एक दूसरे के 150 से ज्यादा फोटो खींचे। प्यार के इन लम्हों में फैन्स की गुजारिश पर कार्तिक ने सारा को बाहों में उठा लिया और बोले, वाह ताज, वाह मोहब्बत, ये है लव आजकल।ताजनगरी में मंगलवार को कार्तिक और सारा मेहमान थे। वे यहां माई सिटी टॉक्स- लव आज कल’ प्रतियोगिता के विजेताओं से मुलाकात करने और उनके सवालों का जवाब देने के लिए आए थे। शाम पांच बजे जैसे ही दोनों ताज में दाखिल हुए तो सैलानी सार्तिक, सार्तिक चिल्लाने लगे। सारा और कार्तिक के फैन उन्हें सार्तिक कहकर बुलाते हैं।डायना सीट पर कार्तिक और सारा ने पहले 20 मिनट तक फोटो खिंचवाए। इसके बाद चल दिए लेकिन कार्तिक का जी नहीं भरा था, उन्हें फिर से सारा के साथ सेल्फी लेनी शुरु कर दी। सारा ने भी सेल्फी ली।एक सीट से दोनों उठकर चले लेकिन चार कदम चलते ही दूसरी सीट पर बैठकर फिर से फोटो खिंचवाने लगे। बाहर जाते समय सारा ने फिर से कह दिया कि एक बार में जी नहीं भरा...अभी पांच मिनट और। दोनों फिर से ताज को निहारते हुए फोटो खिंचवाने लगे। कार्तिक ने सारा को शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में बताया।सारा अली खान ने कहा कि बेहद सुंदर है ताज, मैंने देखा तो देखती रह गई, वाकई यह प्यार की अनमोल निशानी है, वाह ताज। कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैं ताज में पहले भी आ चुका हूं, जब भी देखता हूं, देखता रह जाता हूं, इसमें कशिश है, जो मुझे खींच लाती है। ताज के पार्श्व में ताजखेमा में अमर उजाला की ‘माई सिटी टॉक्स- लव आज कल’ प्रतियोगिता के दौरान पाठक पियूष कुमार के अनुरोध पर कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को प्रपोज करके दिखाया। सार्तिक ने यहां चयनित जोड़ियों के सवालों के जवाब भी दिए।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।