Arvind Kejriwal Singapore visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा पर चल रहे सियासी घमासान के बाद आखिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनका आवेदन खारिज कर दिया है. इससे साफ है कि अब केजरीवाल सिंगापुर की यात्रा पर नहीं जा पाएंगे क्योंकि उनकी फाइल को रिजेक्ट कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को सिंगापुर में एक समिट में हिस्सा लेने के लिए जाना है और उनका आरोप है कि केंद्र सरकार इसकी मंजूरी देने में बाधा पहुंचा रही है. इसके लिए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले दिनों एक चिट्ठी भी लिखी थी जिसके यात्रा को मंजूरी न देने के फैसले को गलत बताया था.
‘वर्ल्ड सिटीज समिट' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर की सरकार ने केजरीवाल को न्योता दिया था, जहां उन्हें अगस्त में ग्लोबल लीडर्स के सामने 'दिल्ली मॉडल' के बारे में जानकारी देनी थी. उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिंगापुर यात्रा के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि सम्मेलन में भाग लेना मुख्यमंत्री के लिए ठीक नहीं है.