केरल : केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 हजार मामले आए, यह महाराष्ट्र से लगभग दोगुना

केरल - केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 हजार मामले आए, यह महाराष्ट्र से लगभग दोगुना
| Updated on: 23-Dec-2020 11:37 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में अब केरल की हालत चिंता बढ़ा रही है। यहां हर दिन 5-6 हजार केस आ रहे हैं। यहां मंगलवार को भी 6049 मरीजों की पहचान हुई। यह कुछ दिन पहले तक टॉप पर चल रहे महाराष्ट्र के मामलों से लगभग दोगुना है। यहां मंगलवार को 3106 केस आए। केरल में अब 61 हजार एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र में 58 हजार।

देश में मंगलवार को 23 हजार 880 केस आए और 27 हजार 32 मरीज ठीक हो गए। 329 की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस में 3498 की कमी आई। देश में अब तक 1 करोड़ 99 हजार केस आ चुके हैं। 96.62 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.46 लाख की मौत हो चुकी है। कुल 2.87 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

ब्रिटेन से एक महीने में 50 हजार 832 लोग आए, सभी की तलाश की जाएगी
ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने की कवायद तेज हो गई है। भारत ने पिछले एक महीने (25 नवंबर से 22 दिसंबर तक) ब्रिटेन से भारत आए सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है। यह लिस्ट राज्यों के साथ साझा की जा रही है। केंद्र के अनुसार, एक महीने में कुल 50 हजार 832 लोग ब्रिटेन से भारत आए हैं। सबसे ज्यादा 16 हजार 281 लोग दिल्ली में उतरे हैं। इन सभी लोगों की तलाश शुरू हो गई है।
मंगलवार को 1,500 से ज्यादा लोग ब्रिटेन से भारत आए। इनमें 24 लोग संक्रमित मिले। यह संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि सभी की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है। अब तक भारत समेत कुल 49 देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • तेलंगाना सरकार ने प्राइवेट लैब में RT-PCR कोविड-19 टेस्ट का शुल्क तय कर दिया है। अब 500 रुपए में ही लोग जांच करा पाएंगे। अगर लैब के कर्मचारी किसी के घर जाकर सैंपल लेंगे तो इसके लिए वह 750 रुपए ले सकेंगे।
  • हरियाणा सरकार ने क्लास 1 से 8वीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन सभी स्टूडेंट्स का मंथली असेसमेंट होगा।
  • धरवाड (कर्नाटक) जिले के डीएम नीतेश पटेल ने बताया कि जिले में 5 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ब्रिटेन से है। ये लोग कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन से आए हैं। सभी को क्वारैंटाइन करके उनके स्वाब सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं।
  • केंद्र सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए म्यूटेशन (वायरस के नए रूप) का देश में कोई केस अब तक नहीं मिला है। सरकार इस पर नजर रख रही है। सारे ऐहतियात बरते जा रहे हैं, ताकि नए स्ट्रेन से बचा जा सके। लोगों से भी अपील है कि वह सावधानी बरतें। वीकली रिपोर्ट पेश करने आए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि अब तक जो वैक्सीन तैयार की गई हैं उस पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। रकुल ने लिखा, ''मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है। मैंने अपने आपको क्वारैंटाइन कर लिया है। मैं ठीक हूं। मैं आराम कर रही हूं ताकि शूट पर वापस आ सकूं। रिक्वेस्ट करती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे सभी अपना टेस्ट करवा लें।''
  • ब्रिटिश एयरवेज से आने वाले 199 पैसेंजर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह जानकारी डायग्नोस्टिक लैब्स के COO चेतन कोहली ने दी।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से जान गंवाने वाले सिविक वालंटियर्स के परिजन के लिए बड़ा ऐलान किया है। इसके मुताबिक ऐसे सिविक वालंटियर्स के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकार की तरफ से नौकरी दी जाएगी।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 939 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1434 लोग रिकवर हुए और 25 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 18 हजार 747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5 लाख 99 हजार 683 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10 हजार 329 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8735 हो गई है।

2. मध्यप्रदेश
राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1005 नए मामले सामने आए। 1053 लोग रिकवर हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 33 हजार 324 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 हजार 994 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 18 हजार 828 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3502 हो गई है।

3. गुजरात
राज्य में मंगलवार को 988 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 1209 लोग रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 37 हजार 247 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 11 हजार 297 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 21 हजार 702 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4248 हो गई है।

4. राजस्थान
राज्य में मंगलवार को 807 नए संक्रमित पाए गए। 8 की मौत हो गई और 1159 लोग रिकवर हुए। इसी के साथ यहां मरीजों की संख्या अब 3 लाख के पार हो चुकी है। अब तक 3 लाख 716 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2634 हो गई है। 2 लाख 86 हजार 481 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 11 हजार 601 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
राज्य में मंगलवार को 3106 नए संक्रमित पाए गए। 4122 लोग रिकवर हुए और 75 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 2 हजार 458 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 48 हजार 876 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 58 हजार 376 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 17 लाख 94 हजार 80 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।