बीजेपी ने शुरू किया जोरदार पलटवारबीजेपी ने चुनावों के बीच खरगे के इस बयान को लपक लिया है और जोरदार पलटवार शुरू कर दिया है। बीजेपी के नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खरगे की यह सोच हताशा के कारण आई है। उन्होंने कहा, ‘जहर खरगे के मन में है। यह पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित सोच है। इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक तौर पर लड़ने में असमर्थ हैं और उनको अपना जहाज डूबता हुआ नजर आ रहा है। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।’‘कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी’वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट, ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी ज़मानत ज़ब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी।’#WATCH प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी... : कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G4Udtte3H5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023