IPL 2023: बीच IPL में KKR ने खेला तगड़ा दांव, वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी की टीम में कराई एंट्री

IPL 2023 - बीच IPL में KKR ने खेला तगड़ा दांव, वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी की टीम में कराई एंट्री
| Updated on: 05-Apr-2023 02:43 PM IST
IPL 2023: आईपीएल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। पहले 7 मैचों के बाद ही पता चल चुका है कि हर बार की तरह ये सीजन भी धमाकेदार होने वाला है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। केकेआर की टीम के लगातार खिलाड़ी इंजर्ड हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच केकेआर की टीम में एक शानदार बल्लेबाज की एंट्री हो चुकी है।

केकेआर की टीम में घातक बल्लेबाज की एंट्री

केकेआर की टीम में इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी जेसन रॉय की एंट्री हो चुकी है। रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में केकेआर की टीम ने साइन किया है। रॉय, जिन्होंने पहले 2017 और 2018 सीज़न में भाग लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन में खेले थे। 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक के साथ 150 रन बनाए। रॉय ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक और 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं। 

ऑक्शन में गए थे अनसोल्ड

बता दें कि जेसन रॉय आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं इससे पहले ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा था। रॉय को दुनिया के सबसे घातक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और केकेआर की टीम के लिए वो एक अच्छी साइनिंग हो सकते हैं। 

खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है केकेआर

बता दें कि केकेआर की टीम इस वक्त खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर कमर की चोट के चलते पहले ही इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। अय्यर यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद नितीश राणा को केकेआर का नया कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पहले ही इस सीजन में खेलने के लिए मना कर चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।