IND vs BAN: BAN टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रहा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम पर बना बोझ

IND vs BAN - BAN टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रहा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम पर बना बोझ
| Updated on: 23-Dec-2022 11:55 AM IST
India vs Bangladesh 2nd Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते  बांग्लादेश की पहले पारी को 227 रनों पर ही समेट दिया था. लेकिन भारतीय टीम को भी पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने 72 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इस पारी में एक खिलाड़ी वापस फिसड्डी साबित हुआ. ये खिलाड़ी पूरी टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. 

फिर फिसड्डी साबित हुआ ये खिलाड़ी 

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) बतौर बल्लेबाज इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. उनका ये खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन बनता जा रहा है. 

रन बनाने के लिए जूझते आए नजर 

केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन ही बना सके. केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वहीं, पहले टेस्ट की बार की जाए तो इस मैच में भी केएल राहुल (KL Rahul) फिसड्डी साबित हुए थे. वह पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. हालांकि इस मैच में उन्हें बतौर टेस्ट कप्तान पहली जीत मिली थी. 

लंच तक टीम इंडिया ने गंवाए तीन विकेट 

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर टेस्ट का आज दूसरा दिन है. टीम इंडिया ने पहले सेशन के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा ओपनर शुभमन गिल भी इस पारी में बड़ी पारी नहीं खेल सके, वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी 24 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।