Propose Day: जानिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के कुछ रोमांटिक टिप्स
Propose Day - जानिए गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के कुछ रोमांटिक टिप्स
Propose Day | प्यार करना भले ही आसान लगता हो लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही मुश्किल काम है। अकेले में तो काफी तैयारी कर लेते हैं आप, मिरर के सामने या फ्रेंड्स के सामने। लेकिन जब वह सामने होते हैं तो जुबान साथ नहीं देती और दिल की बात दिल में ही रह जाती है। प्रपोज करते समय आप, ये..वो..मैं...तुम...से आगे जो नहीं बढ़ पाते।मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी सही। कहीं ऐसा न हो कि आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी और के साथ चले जाए और आप हाथ मलते रह जाएं। घबराइए नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा। क्योंकि हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स -1. जिस रास्ते से आपकी गर्लफ्रेंड रोज गुजरती है, उस रास्ते पर एक होर्डिंग किराए पर लेकर उसपर आप अपने दिल की बात लिखवा सकते हैं। आपका यह अंदाज आपकी प्रिय को जरूर पसंद आएगा।