DC vs KKR: कोलकाता की लगातार तीसरी जीत- दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया
DC vs KKR - कोलकाता की लगातार तीसरी जीत- दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हराया
DC vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रन से हराया। इस लीग में KKR ने DC को 3 साल बाद हराया है। टीम को आखिरी जीत 2021 में मिली थी। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। टीम ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह कोलकाता का इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाबी पारी में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई।KKR से सुनील नरेन ने 39 बॉल पर 7 चौके और 7 छक्के के सहारे 85 रन बनाए, जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 27 बॉल पर 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 19 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 8 बॉल पर 26 रन बनाए। एनरिक नोर्त्या ने तीन विकेट झटके, जबकि ईशांत शर्मा को 2 विकेट मिले। DC के कप्तान ऋषभ पंत (55 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन) ने अर्धशतक जमाए। वरुण वक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके।कोलकाता की एकतरफा जीतकोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चारों खाने चित कर दिया. बल्लेबाजी में सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने अपनी पहली आईपीएल पारी में ही 27 गेंदों में 54 रन ठोके. इसके बाद रसेल ने 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं मिचेल स्टार्क 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके.दिल्ली की टीम हर मोर्चे पर फेलदिल्ली की टीम इस मुकाबले में हर मोर्चे पर फेल रही. सबसे पहले कप्तान ऋषभ पंत टॉस हार गए और उसके बाद कोलकाता को सुनील नरेन ने ऐसी शुरुआत दी कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मानो ढेर हो गए. दिल्ली का कोई गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सका. एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए. रसिख सलाम ने 3 ओवर में 47 रन दिए. खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 43-43 रन लुटाए. अक्षर पटेल ने एक ओवर किया और उन्होंने भी 18 रन लगवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजी में वॉर्नर-18, शॉ-10 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल तो खाता ही नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन बनाकर किसी तरह दिल्ली को जल्दी सिमटने से बचाया. हालांकि फिर भी दिल्ली ने इस सीजन की सबसे बड़ी हार झेली.