बॉलीवुड: सिर नीचे पैर ऊपर कृति खरबंदा ने पोल के साथ किया कुछ ऐसा VIDEO हुआ वायरल

बॉलीवुड - सिर नीचे पैर ऊपर कृति खरबंदा ने पोल के साथ किया कुछ ऐसा VIDEO हुआ वायरल
| Updated on: 29-Oct-2020 10:43 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैन्स के साथ अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना पोल डांस करते हुए करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को कृति खरबंदा के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। 

दरअसल, पुलकित सम्राट ने अपने को-स्टार्स और फैन्स को #तैश बस्टर चैलेंज दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए कृति खरबंदा ने यह वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अभी तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'आप बहुत टैलेंटेड हैं।' वहीं, सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत शानदार।' इस तरह फैन्स कृति के पोल डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Challenge accepted @pulkitsamrat 🙌 This is my #taishbuster Tell us what is yours! Use #taish #taishbuster Here’s nominating the rest of our team to participate! 💜 @bejoynambiar @jimsarbhforreal @harshvardhanrane @iamsanjeeda @ankurratheeofficial @zoamorani @saloni_batra_ @saurabhsachdeva77 @armaankhera @virafpp @zee5premium @harshviro

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda) on

पुलकित सम्राट ने इस चैलेंज को अपना एक वीडियो शेयर कर शुरू किया था, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस तरह मैं अपना तैश रिलीज करता हूं, आप कैसे करते हैं? हैशटैग तैश बस्टर के साथ अपना वीडियो और फोटो शेयर करें। मैं उनमें से एक को अपनी स्टोरी पर शेयर करूंगा।' उन्होंने यह भी कहा कि लकी विनर को उनसे वीडियो कॉल पर मिलने का मौका भी मिलेगा।

बता दें कि पुलकित सम्राट की क्राइम-थ्रिलर फिल्म तैश डिजिटल प्लैटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन बिजॉय नंबियार ने किया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था जिसमें हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख, पुलकित सम्राट, जिम सर्भ जैसे सितारे नजर आएं। कृति खरबंदा भी इस फिल्म का हिस्सा हैैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।