देश: Lalu Yadav का सिंगापुर में होगा किडनी का ऑपरेशन, बेटी रोहिणी ने लोगों से की ये मांग

देश - Lalu Yadav का सिंगापुर में होगा किडनी का ऑपरेशन, बेटी रोहिणी ने लोगों से की ये मांग
| Updated on: 05-Dec-2022 11:57 AM IST
Lalu Yadav Kidney Transplant: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के किडनी का ऑपरेशन आज (5 दिसंबर) सिंगापुर के अस्पताल में होगा. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी. इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच गए हैं.

रोहिणी देंगी पिता को किडनी

लालू यादव (Lalu Yadav) को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) किडनी डोनेट करेंगी. रोहिणी ने कहा कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाए, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें. शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार.'

उन्होंने आगे लिखा, 'जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो  मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान मां पिता होते हैं. इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है.' बता दें कि 

रोहिणी आचार्य ने लोगों से की ये खास अपील

लालू यादव (Lalu Yadav) के ऑपरेशन से पहले बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट किया और लोगों से पिता के लिए दुआ करने की अपील की. उन्होंने लालू यादव के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज. उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज.' इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने हॉस्पिटल से अपनी और पिता की फोटो शेयर की और लिखा, 'रॉक एंड रोल के लिए तैयार. मुझे गुड लक विश करें.'

लंबे समय से खराब है लालू यादव की किडनी

रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव (Lalu Yadav) की किडनी लंबे समय से खराब है और वो पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी के अलावा कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. मौजूदा समय में लालू यादव की अभी 28 प्रतिशत काम कर रही है और ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत तक काम करने लगेंगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।