Corona Virus Latest Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम केस, 2219 लोगों की गई जान
Corona Virus Latest Updates - देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम केस, 2219 लोगों की गई जान
|
Updated on: 09-Jun-2021 11:01 AM IST
Delhi: देश में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ रही है। अप्रैल के बाद लगातार दूसरी बार कोरोना के केस एक लाख से नीचे दर्ज किए गए हैं। साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में भी कमी आई है।बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हो गई है। वहीं, 2219 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,53,528 हो गई है। मंगलवार को कोरोना के 1,62,664 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,75,04,126 पहुंच गई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम रहे हैं। 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 316 नए मरीज सामने आए, जबकि मरने वालों की संख्या भी 50 से नीचे रही। यहां एक दिन में 41 लोगों की कोरोना से जान गई। महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,891 नए मरीज आए। मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 295 लोगों की मौत हुई। यूपी में कोरोना के केस हजार से नीचे मिले। 24 घंटे में यहां 797 नए बीमार मिले। राज्य के किसी भी जिले में एक्टिव मरीज 600 से ज्यादा नहीं है। लिहाजा पूरे राज्य में कहीं भी कोरोना कर्फ्यू नहीं है। नोएडा में आज से मेट्रो भी चलने लगेगी। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र में ज्यादा केस> तमिलनाडु में 24 घंटों में 409 संक्रमितों ने दम तोड़ा, 18,023 नए मामले आए।> केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 15,567 नए मामले दर्ज किए गए और 20,019 लोग ठीक हुए। इस दौरान 124 लोगों की मौत हो गई।> कर्नाटक में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं। 24 घंटे में 9808 नए मामले सामने आए और 179 मौतें दर्ज की गईं।> आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,796 नए मामले, 77 मरीजों की मौत।> बंगाल में कोरोना के 5,427 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत।> असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3948 नए मामले, 43 लोगों की मौत।> पंजाब में कोरोना के 1,273 नए केस और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए।> बिहार में कोरोना वायरस से 34 और मरीजों की मौत। 24 घंटे 711 नए केस मिले।> छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1102 नए मामले, 14 की मौत।> झारखंड में कोरोना वायरस के 358 नए संक्रमित मिले, 6 की मौत।> उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 546 नए मामले, 23 संक्रमितों की मौत। वैक्सीन के दाम तयवैक्सीनेशन पर नई प्रॉलिसी के ऐलान के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल के लिए कोरोना वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं। प्राइवेट अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन की हर डोज के लिए 780 रुपये और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये लिए जाएंगे। वहीं रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V का दाम प्राइवेट अस्पताल में 1145 रुपये प्रति डोज होगा। वैक्सीन की हर डोज पर 5℅ GST लिया जाएगा। इसके साथ प्राइवेट अस्पताल हर डोज पर 150 रुपये तक सर्विस चार्ज ले सकेंगे। वैक्सीनेशन की तैयारी तेजकेंद्र सरकार ने कोरोना के टीकाकरण के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कल 74 करोड़ वैक्सीन की डोज का ऑर्डर दिया गया है। इसमें 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ कोवाक्सिन शामिल है। इसके अलावा सरकार ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के टीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है, जो सितंबर तक उपलब्ध होगा। सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।