मोबाइल-टेक: LG के डुअल स्क्रीन फोन LG G8X के दाम 44 हजार कम
मोबाइल-टेक - LG के डुअल स्क्रीन फोन LG G8X के दाम 44 हजार कम
|
Updated on: 07-Mar-2021 10:48 AM IST
फ्लिपकार्ट पर आगामी 8 मार्च से Flipkart Smartphones Carnival Sale 2021 शुरू हो रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड के सस्ते-महंगे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की गई है। दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रोनिक कंपनी में शुमार LG के मोबाइल्स पर भी बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया गया है, लेकिन आपके लिए बेस्ड डील के रूप में एलजी का डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन LG G8X सामने आ रहा है, जिसपर 44 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिलेगी। ऐसे मे आप अगर कम दाम में दो-दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका नहीं आएगा।
कीमत कितनी? LG के डुअल स्क्रीन फोन LG G8X को साल 2019 के सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इस धांसू फोन की कीमत 70,000 रुपये थी। बाद में इसकी कीमत में बार-बार कटौती की गई और अब 8 मार्च से 12 मार्च तक चलने वाली Flipkart Smartphones Carnival Sale 2021 में इसकी कीमत और कम रखी गई है। लॉन्च कीमत में कुल 44,010 रुपये की कटौती की गई और सेल के दौरान इसकी कीमत महज 25,990 रुपये होगी, यानी दो-दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की कीमत 26 हजार रुपये से भी कम।
LG G8X को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको Bank of Baroda Mastercard debit card पर 10 पर्सेंट और Axis Bank Credit Card पर 5 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा, जो कि आपके लिए सोने पर सुहागा के समान है।
क्या कुछ है खास? LG G8X की खूबियों की बात करें तो इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें डिटैचेबल स्क्रीन है, जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार या तो दोनों स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर एक स्क्रीन अलग कर एक ही स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में 6.4 इंच का OLED, HDR10 सपोर्ट वाला डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 6 से प्रोटेक्टेड है। Android 9.0 के साथ पेश इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर लगा है।
एलजी जी8एक्स को 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ ही 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा लगा है। एलजी के इस फोन में 4000 mAh की बैटरी लगी है, जो 21W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।