IND vs SL: तीसरे वनडे मैच में लगी इस प्लेयर की लॉटरी, श्रीलंका सीरीज में पहली बार मिला मौका

IND vs SL - तीसरे वनडे मैच में लगी इस प्लेयर की लॉटरी, श्रीलंका सीरीज में पहली बार मिला मौका
| Updated on: 15-Jan-2023 02:22 PM IST
Indian Cricket Team: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. सूर्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

सूर्यकुमार यादव को मिला मौका 

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तूफानी 112 रनों की पारी खेली थी. वह बहुत ही बेहतरीन लय में चल रहे हैं. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. वह शानदार प्रदर्शन कर वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 

पिछले साल बनाए सबसे ज्यादा रन 

सूर्यकुमार यादव ICC T20 Rankings में नंबर एक बल्लेबाज हैं. साल 2022 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. पिछले कुछ समय से वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उन्होंने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 384 रन बनाए हैं. वहीं, 45 टी20 मैचों में 1578 रन जड़े हैं, जिसमें जिसमें तीन तूफानी शतक शामिल हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप की हो रही तैयारियां 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं. इसी वजह से तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. वहीं, उमरान मलिक और हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.  

भारत की प्लेइंग-11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।