Bollywood: महरून साड़ी, मांग में टीका; दुल्हन बनीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर..सपा नेता से की शादी

Bollywood - महरून साड़ी, मांग में टीका; दुल्हन बनीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर..सपा नेता से की शादी
| Updated on: 16-Feb-2023 06:41 PM IST
Swara Bhaskar Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. जिससे उनके फैंस झूम उठे हैं तो वहीं कुछ लोग सरप्राइज्ड हैं कि आखिर ये कब, कहां और कैसे हो गया. दरअसल, इस शादी के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं थी. समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व जनरल सेक्रेटरी फहद अहमद को उन्होंने अपना हमसफर चुना है. अब खुद स्वरा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी वेडिंग न्यूज रिवील की और साथ ही अपनी लव स्टोरी के बारे में सभी को बता दिया है. 

2019 में हुई थी पहली मुलाकात

स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फहद संग अपनी मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में काफी कुछ बताया है. दोनों पहली बार 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे. जिसके बाद इनके बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा वहीं फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था लेकिन शूटिंग में बिजी होने के चलते स्वरा इस शादी को अटेंड नहीं कर पाई थीं लेकिन उन्होंने वादा किया था कि वो फहद की शादी में जरूरी शामिल होंगी. तब किसे पता था कि एक दिन वही फहद ही दुल्हनियां बनेंगीं. 

दोनों ने की कोर्ट मैरिज

ना हाई फाई फंक्शन ना ही कोई शोर शराबा...बल्कि स्वरा ने बेहद ही सिंपल अंदाज में कोर्ट मैरिज की है. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमे स्वरा महरून साड़ी पहने, मांग टीका लगाए, गले में वरमाला डाले नजर आ रही हैं. उन्होंने फहद का हाथ थामा है. वहीं फहद भी व्हाइट कुर्ते पर महरून नेहरू जैकेट पहने दिख रहे हैं. दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में दस्तावेज जमा किए थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा सामाजिक मुद्दों से भी काफी जुड़ी हुई रहती हैं.   

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।