Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा- दो ट्रेनों में टक्कर, 10 की मौत, 32 घायल

Train Accident - आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा- दो ट्रेनों में टक्कर, 10 की मौत, 32 घायल
| Updated on: 30-Oct-2023 06:00 AM IST
Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है. ट्रेनों की टक्कर के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. घटना में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद राहत व बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. जानकारी के मुताबिक, कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532) की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया है.

ओवरहेड केबल कट जाने की वजह से खड़ी थी पैसेंजर ट्रेन

दरअसल, ओवरहेड केबल कट जाने की वजह से विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. इसी वक्त उसी पटरी पर पीछे से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन आ गई और टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है.

घटना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया है कि हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच को नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को दो गई है. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने रेल मंत्री से की बात

आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की है. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसके जरिए हादसे में घायलों की जानकारी ली जा सकती है. नीचे दिये गए नंबर को डायल कर घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है.

  • रेलवे नंबर: 83003, 83004, 83005, 83006
  • बीएसएनएल लैंड लाइन नंबर- 08912746330; 08912744619
  • एयरटेल: 8106053051, 8106053052
  • बीएसएनएल: 8500041670, 8500041671
Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।