बॉलीवुड : मलंग स्टार एली अवराम ने बिकिनी में शेयर की फोटो, फ्लॉन्ट किए टैटूज

बॉलीवुड - मलंग स्टार एली अवराम ने बिकिनी में शेयर की फोटो, फ्लॉन्ट किए टैटूज
| Updated on: 02-Mar-2020 12:39 PM IST
बॉलीवुड डेस्क | एक्ट्रेस एली अवराम को पिछली बार फिल्म मलंग में एक अलग ही अंदाज में देखा गया था। इस फिल्म में उनके बदले हुए लुक में हेयरस्टाइल ही नहीं बल्क‍ि उनके टैटू भी शामिल थे। एक्ट्रेस ने मलंग लुक वाली ऐसी ही कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की है जिसमें वे ब्लैक ब्रालेट में अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

ब्लैक ब्रालेट पहने एली की इन तस्वीरों में उनके हाथों और बॉडी पर बने टैटू नजर आ रहे हैं। हालांकि ये टैटूज असली नहीं हैं लेकिन एली पर जंच रहे हैं।

मलंग में एली अवराम ने जेसी का रोल प्ले किया था। उनका किरदार फिल्म में ज्यादा बड़ा तो नहीं लेकिन इंटरेस्ट‍िंग जरूर था। 

एक इंटरव्यू के दौरान एली अवराम ने अपने इस कैरेक्टर पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा- 'जब मोहित सर ने मुझे कॉल किया तो मैं बहुत खुश हुई थी। मुझे यह फिल्म चाहिए थी इसलिए पहले ऑड‍िशन में ही मैंने अपने जबरदस्त परफॉर्म किया था।'

एली ने अपने कैरेक्टर के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, 'जेसी का कैरेक्टर बड़ा ट्र‍िकी है। इस रोल के लिए टीम ने कई सारे लुक्स ट्राई किए ओर जब मैंने ड्रेडलॉक्स वाला विग पहना तो पूरी टीम को यह पसंद आया।'

बॉडी पर टैटू बनवाने की बात पर एली ने बताया कि, 'टैटूज बनवाने से पहले मैंने मोहित सर से टैटू चुनने की परमिशन मांगी थी। इससे मैं अपने कैरेक्टर के बारे में समझ सकती थी। मैं कभी रेव पार्टीज में नहीं गई हूं लेकिन जेसी एक वाइल्ड चाइल्ड है। मैंने इस रोल को अपना बेस्ट दिया।'

View this post on Instagram

SURPRISE! My tattoos have been for my look/character Jesse in MALANG❤️🌪 . . This was the process for me everyday after pack up😝 It was quite a task sometimes...everything just became green and sticky lol! But boy if I loved keeping them on? Oh yeahhhhhhh. In fact I miss them today! What say, should I get inked? ——————————————— #ElliAvrRam #yourstruly #jesse #character #tattoos #inked #malang #bollywood #movie

A post shared by Elisabet Elli AvrRam (@elliavrram) on

बता दें एली अवराम ने एक वीडियो शेयर कर टैटूज की असलियत भी बताई थी। वीडियो में वे अपने टैटूज धोते हुए नजर आ रही हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।