West Bengal: PM मोदी से मिलकर ममता बोलीं- हमें जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन दें, जवाब मिला- जरूर देखेंगे

West Bengal - PM मोदी से मिलकर ममता बोलीं- हमें जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन दें, जवाब मिला- जरूर देखेंगे
| Updated on: 27-Jul-2021 05:30 PM IST
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सोमवार की शाम दिल्ली (Delhi) पहुंच गईं । दिल्ली में दीदी का दरबार सज गया है । सीएम ममता से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने मुलाकात की । कमलनाथ, ममता बनर्जी से मुलाकात करने साउथ एवेन्यू में उनके आवास पर पहुंचे । ममता बनर्जी की कांग्रेस (Congress) के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगी । बंगाल की सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात के लिए लोककल्याण मार्ग पहुंचीं ।

पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था । पीएम कलाईकुंडा गए थे । हम व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले । यह हमारा सौजन्य दौरा था । ममता बनर्जी ने कहा कि हमें आबादी के अनुपात में कम वैक्सीन मिली । पीएम की ओर से इसपर जवाब मिला कि जरूर देखेंगे ।

बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अब राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुट गई हैं । केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चे को एकजुट करने के संबंध में ममता दिल्ली पहुंची हैं । वह विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का प्लान बना रही हैं । पीएम मोदी से मुलाकात के अलावा ममता की मुलाकात कांग्रेस के नेताओंं से भी होनी है ।


इन नेताओं से भी मिल सकती हैं ममता

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कल सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात करेंगी । शरद पवार के साथ भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है । फिलहाल समय और दिन तय नहीं है । ममता बनर्जी विपक्ष के बड़े नेताओं से उनके आवास पर ही जाकर मुलाकात करेंगी ।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी के आवास पर मिलने आएंगे । ममता की इन नेताओं से मीटिंग पर सबकी नजर है ।

पांच दिन के दिल्ली दौरे पर हैं ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पांच दिन के दिल्ली दौरे पर हैं । ऐसा माना जा रहा है कि ममता बनर्जी अपने इस पांच दिन के दिल्ली दौरे के दौरान विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करेंगी । ममता बनर्जी का ये दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और सदन में हर रोज हंगामा हो रहा है ।

दिल्ली आने से पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एम बी लोकुर और कोलकाता हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ज्योतिर्मयी भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक कमीशन का गठन किया गया है जो पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोन टैपिंग और हैकिंग के मामले की जांच करेगा ।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।