Bigg Boss 17: सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ-साथ ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2010’ मनस्वी ममगई की भी एंट्री हुई है. मनस्वी ने कहा, “मैं एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हूं. जब भी ताश का खेल खेलने जाते हैं स्ट्रॉन्ग पत्ता बाद में उतारा जाता है, जिसे ट्रंप कार्ड भी कहते हैं. मैं बिग बॉस का वो ट्रंप कार्ड हूं. जिसको शुरुआत में नहीं दिखाया गया. बस सही मौके का इंतजार था और अब सही समय है कि मैं अपना कमाल दिखाऊं.”मनस्वी मानती हैं कि बिग बॉस के घर में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ जाने के कुछ फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी. अपने डर के बारे में बात करते हुए मनस्वी ने कहा,”फायदा ये है कि अब मुझे गेम समझ में आ रहा है, मैंने सबको देखा है. मैं अब कंटेस्टेंट्स को समझने लगी हूं. नुकसान की बात करें, तो मुझे डर सिर्फ इस बात का है कि बिग बॉस के घर में मुझे सेटल होने में, सबसे बॉन्डिंग बनाने में समय लग सकता है. लेकिन मैं इसके लिए भी तैयार हूं.”
अमेरिका में रहती थीं मनस्वीमनस्वी अमेरिका के लॉस एंजिल्स में थी, जब उन्हें बिग बॉस के लिए कॉल आया था. मनस्वी बोलीं, “जब मुझे बिग बॉस का कॉल आया, तब मुझे ये कॉन्सेप्ट बड़ा दिलचस्प लगा और मैं काफी समय से निजी कारणों के चलते इंडिया आना चाहती थी. मुझे लगा कि मेरे लिए वापसी का ये शानदार मौका होगा. इसलिए मैंने बिग बॉस के लिए ‘हां’ कह दी.”