Entertainment: बॉलीवुड एक्टर को याद आई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कही यह बात, बोले- वे एकदम सही थे

Entertainment - बॉलीवुड एक्टर को याद आई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कही यह बात, बोले- वे एकदम सही थे
| Updated on: 19-Apr-2021 03:24 PM IST
बॉलीवुड एक्टर और मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में वीर दास पुराने हालातों की मौजूदा हालात से तुलना करते नजर आए हैं। वीर दास (Vir Das) ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे लिखते हैं, 'याद है जब मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा? मुझे उस समय के हिसाब से यह काफी बेतुका लगा था, लेकिन बात 2021 की करें तो कहना चाहूंगा कि वे एकदम सही थे।'

बता दें, इस पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र एक्टर ने इसलिए किया है, क्योंकि हाल ही में मनमोहन सिंह ने कोविड-19 से लड़ने के कुछ जरूरी टिप्स दिए थे। एक्टर का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे इसे जमकर रीट्वीट कर रहे हैं। वीर दास ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा है, 'स्पष्टीकरण। जब मैंने कहा कि बेतुका तो मेरे मायने इतिहास से थे। मुझे नहीं लगता कि हम कुछ याद रखते हैं। मैंने सोचा कि हम बहुत अस्थिर होंगे। मुझे लगता है कि हम सभी उन्हें हर दिन थोड़ा और ज्यादा याद कर रहे हैं।'

आजकल कई फिल्मी एक्टर स्टैंडअप कॉमेडी में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं और वीर दास (Vir Das) उन्हीं में से एक हैं। वीर दास फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत चुके हैं। उन्हें ‘डेल्ही बेली', ‘बदमाश कंपनी', ‘मस्तीजादे', गो गोआ गॉन', ‘शादी के साइड इफेक्ट' और ‘नमस्ते लंदन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।