by News Helpline - Mumbai | सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म मरजावां का "एक तो काम ज़िन्दगानी" सॉन्ग रिलीज हो चुुुका है। इस सॉन्ग में नोरा फतेही का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "दीवानो को अपनी धुन पर नचाने, आ गई है नोरा फतेही। #EkTohKumZindagani आउट नाउ। #Marjaavaan सिनेमाघरों में 15 नवंबर से।"
इस सॉन्ग में नोरा फतेही जबरदस्त सेक्सी डांस मूव करती नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग में नोरा व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। नोरा हमेशा से ही अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती है। यकीनन इस सॉन्ग में भी नोरा अपने परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लेगी।
इस पार्टी सॉन्ग नेहा कक्कड़ और यश नार्वेकर ने गाया है और म्यूजिक तनिष्क बागची के है। फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी ने लिखा और डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है। इसे भूषण कुमार और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म 15 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।