राजस्थान: चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने की कोरोना वायरस रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा

राजस्थान - चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने की कोरोना वायरस रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा
| Updated on: 04-Mar-2020 04:14 PM IST
जयपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को सायं इटालियन पर्यटक कोराना वायरस के पॉजीटिव पाए जाने की पुष्टि एवं उनकी पत्नी के एसएमएस हॉस्पीटल में हुई जांच में प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस पाए जाने की आशंका के बाद चिकित्सा विभाग के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह, श्रीमती शुुचि त्यागी व विभाग के सभी आला अधिकारी उपस्थिति रहे।

चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल के अलावा आरयूएचएस अस्पताल में भी अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स से आने वाले सभी यात्रियों की सघन स्क्रीनिंग भी की जा रही है तथा अब तक 168 उडानों की 26 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने कोरोना वायरस केे संबंध में चिकित्त्सकों, एनएनएम, आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण देने तथा भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को फोलो करने समेत कई आवश्यक निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंनें इटली के पर्यटकों द्वारा यात्रा किए गए जिलों झुंझूनू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर एवं जयपुर जिले के नोडल अधिकारियों को संबंधित स्थलों तथा संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग एवं आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं का जिलों में जाकर जाएजा लेने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को अपने जिलों के चिकित्सालयों में उपकरणों का सुचारू रखवाने, इन जिलों से जुड़ी जानकारियों की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।