MI vs CSK: चेन्नई ने IPL के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को दूसरी बार शिकस्त दी

MI vs CSK - चेन्नई ने IPL के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को दूसरी बार शिकस्त दी
| Updated on: 19-Sep-2020 08:32 PM IST
MI vs CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। अबु धाबी में खेले गए मैच में टॉस हारकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए और मैच जीत लिया। चेन्नई ने आईपीएल के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को दूसरी बार शिकस्त दी है। 

163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी को अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की। इस जीत के साथ सीएसके 2 पॉइंट्स हासिल कर टैली में टॉप पर है।

मुंबई के सौरभ ने 42 और डिकॉक ने 33 रन बनाए

मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42, क्विंटन डिकॉक ने 33, कीरोन पोलार्ड ने 18 और सूर्यकुमार यादव ने 17 रन की पारी खेली। वहीं, सीएसके के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। उन्होंने जेम्स पैटिंसन (11), कीरोन पोलार्ड (18) और क्रुणाल पंड्या (3) को आउट किया।

वहीं, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा ने सौरभ तिवारी (42) और फिर हार्दिक पंड्या (17) को आउट किया। फाफ डु प्लेसिस ने दोनों खिलाड़ियों के बाउंड्री पर शानदार कैच लिए। वहीं, दीपक ने सूर्यकुमार यादव (17) और ट्रेंट बोल्ट (0) को पवेलियन भेजा।

जडेजा और दीपक ने 2-2 विकेट लिए

वहीं, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा ने सौरभ तिवारी (42) और फिर हार्दिक पंड्या (17) को आउट किया। फाफ डु प्लेसिस ने दोनों खिलाड़ियों के बाउंड्री पर शानदार कैच लिए। वहीं, दीपक ने सूर्यकुमार यादव (17) और ट्रेंट बोल्ट (0) को पवेलियन भेजा।

रोहित और डिकॉक पवेलियन लौटे

इससे पहले सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर की बॉल पर सैम करन ने उनका कैच लिया। क्विंटन डिकॉक 33 रन बनाकर सैम करन की बॉल पर शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। पीयूष चावला की बॉल पर सैम करन ने उनका कैच लिया।

दीपक चाहर ने पहला ओवर फेंका

इससे पहले रोहित ने मैच और दीपक चाहर के ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाकर आईपीएल की शुरुआत की थी। कोरोना को हराने वाले दीपक ने अपने शुरुआती 2 ओवर में 20 रन दिए। सीएसके टीम में चार विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, लुंगी एनजिडी को मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को शामिल किया गया।

5 ओवर में मुंबई का स्कोर 48/1 रहा

मुंबई ने शुरुआती 5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए थे। इस दौरान डिकॉक ने 33 रन की पारी खेली, जबकि अकेला विकेट पीयूष चावला ने लिया।

कोरोना को हराने वाले दीपक ने पहला ओवर फेंका

कोरोना को हराने वाले दीपक चाहर ने मैच का पहला ओवर फेंका। इसमें मुंबई ने 12 रन बनाए। दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सीएसके टीम के दीपक और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसमें रितुराज को छोड़कर सभी लोग ठीक हो चुके हैं।

धोनी ने कहा- इस बार सेट अप नया है

टॉस के बाद धोनी ने सोशल डिस्टेंसिंग पर मजाकिया अंदाज में कहा कि हम ये जानना चाहते थे कि स्लिप में फील्डर रख पाएंगे या नहीं। इस बार का सेट अप नया है। आइसोलेशन से लेकर प्रैक्टिस तक सबसे बहुत इंजॉय किया। टीम पूरी तरह से तैयार है। वहीं रोहित शर्मा ने पिछली बार की तुलना में इस बार यूएई में हम लगभग नई टीम के साथ खेल रहे हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि यहां हमारा रिकॉर्ड सुधरेगा।

चेन्नई टीम में ब्रावो को जगह नहीं मिली

चेन्नई टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को जगह नहीं मिली। उनके घुटने में चोट की शिकायत है। इससे पहले हो चुकी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। वहीं, सौरभ तिवारी को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। यह तीन साल बाद उनका पहला आईपीएल मैच है।

दोनों टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, सैम करन, लुंगी एनगिडी।

बायो-सिक्योर माहौल में स्टेडियम पहुंची दोनों टीम

मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के प्लेयर अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पहुंचे। कोरोना के बीच सभी खिलाड़ी और स्टाफ बायो-सिक्योर माहौल में मास्क और ग्लव्ज पहने नजर आए।

इस मैच में धोनी-रोहित सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे

इस मुकाबले में दोनों टीम की ओर से धोनी और रोहित ही सबसे मंहगे खिलाड़ी रहेंगे। दोनों को अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी 15-15 करोड़ रुपए देंगी। इनके बाद चेन्नई के सुरेश रैना और मुंबई के हार्दिक पंड्या हैं। इनकी कीमत 11-11 करोड़ रुपए हैं। हालांकि, रैना पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।