कहानी मिथुन चक्रवर्ती इकलौती बेटी दिशानी की
आज हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की इकलौती बेटी दिशानी की, जो उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके पर्दे पर आने का लोगों को खास इंतज़ार है।
मिथुन की गोद ली हुई बेटी हैं दिशानी?
दिशानी को लेकर मीडिया में जो खबरें हैं, उनमें यही बताया गया है कि वह मिथुन की गोद ली हुई बेटी है। खबरें रही हैं कि दिशानी को किसी ने कूड़ेदान के पास छोड़ दिया था, जिसके बाद में एक एनजीओ उसे उठाकर ले गई। यह खबर सुनकर मिथुन दा इतने परेशान हुए कि सारी फॉर्मैलिटी पूरी कर उस बच्ची को वह अपने घर ले आए।
नाजों से पाला है इन्हें
इसके बाद से ही मिथुन ने अपने तीनो बेटों महाअक्षय, उश्मे और नमाशी के साथ अपनी इस बेटी को भी उतने ही नाजों से पाला।
इनके बॉलिवुड एंट्री की चर्चा
अब बाकी स्टार किड्स की तरह पिछले कुछ समय से दिशानी के भी बॉलिवुड एंट्री की चर्चा है।
दिशानी में भी ऐक्टिंग का कीड़ा
सुनने में आया है कि दिशानी में भी ऐक्टिंग का कीड़ा है और इसमें अपना करियर बनाने के लिए वह न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी से ऐक्टिंग कोर्स भी कर रही हैं।
सलमान की हैं फैन?
तस्वीर बता रही कि दिशानी भी सलमान खान की बड़ी फैन हैं।
रहती हैं लाइमलाइट से दूर
वैसे दिशा सोशल मीडिया पर भले ही ऐक्टिव हैं, लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रही हैं।
शॉर्ट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
दिशानी शॉर्ट फिल्म अंडरपास (2018) और होली स्मोक (2017) में भी नजर आ चुकी हैं।
मेथड ऐक्टिंग का भी किया है कोर्स
इसके अलावा उन्होंने Jeff Goldberg Studio, मुंबई से उन्होंने मेथड ऐक्टिंग का भी कोर्स किया है।