Ranchi: मनरेगा घोटाला केस: कल 9 और आज 7 घंटे की पूछताछ के बाद IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार
Ranchi - मनरेगा घोटाला केस: कल 9 और आज 7 घंटे की पूछताछ के बाद IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार
|
Updated on: 11-May-2022 07:12 PM IST
रांची। मनरेगा घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरीं झारखंड की खनन और उद्योग सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इससे पहले ईडी ने पूजा सिंघल को किसी भी सूरत में रांची नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था। बता दें कि ईडी की टीम ने मंगलवार को पूजा सिंघल से 9 घंटे और आज बुधवार को 7 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उन्हें बगैर इजाजत रांची न छोड़ने का भी निर्देश दिया था। वहीं ईडी की टीम ने आज यानी बुधवार को एक बार फिर पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा को पूछताछ के लिए रांची के ईडी दफ्तर में बुलाया था। इसी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी दफ्तर में हुआ पूजा सिंघल का मेडिकल टेस्टआज गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया है। इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी के दफ्तर में आई थी। उसने पूजा सिंघल की जांच करने के बाद उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया है। गिरफ्तार की गईं पूजा सिंघल को ईडी अपने दफ्तार से कोर्ट लेकर जाएगी। ईडी सूत्रों का कहना है कि पूजा सिंघल के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।ईडी के अधिवक्ता कोर्ट के लिए रवानासूत्रों ने यह भी बताया कि ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ईडी कोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए अधिवक्ता का कोर्ट में होना जरूरी है। कोर्ट रूम में साइन करवाने के बाद पूजा सिंघल को न्यायाधीश के आवास पर ले जाया जाएगा।छुट्टी स्वीकार कर ली गई थीमंगलवार को पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा को ईडी की ओर से यह भी कहा गया था कि वे किसी भी सूरत में रांची स्थित मुख्यालय छोड़कर कहीं नहीं जाएं। इधर झारखंड हाईकोर्ट में पूजा सिंघल प्रकरण की सीबीआइ जांच और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की गई है। वहीं झारखंड सरकार ने भी पूजा सिंघल को छुट्टी दे दी है। उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को खनन और उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा जाएगा। बता दें कि पूजा सिंघल ने की ओर से मुख्य सचिव को छुट्टी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।