देश : 15 स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदले नियम, आप भी जान लें

देश - 15 स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदले नियम, आप भी जान लें
| Updated on: 22-May-2020 10:48 PM IST
नई दिल्ली:  भारतीय रेलवेे (Indian Railways) नेे राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Expresses) के 15 रूटों पर चलाई जा रही विशेष ट्रेनों नियमों में बदलाव किया है। रेलवे ने कहा है कि अब इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग भी ऑनलाइन के अलावा पीआरएस काउंटर टिकट एजेंट के जरिये की जा सकेगी। अब 30 दिन पहले तक यात्री टिकट बुक कर सकेंगे। पहले 7 दिन तक की बुकिंग होती थी। 

इसके साथ ही रेलवे ने कहा है कि अब पहला चार्ट इन ट्रेनों का 4 घंटे पहले और दूसरा चार्ट 2 घंटे पहले जारी होगा। इसके पहले नियम यह था कि दूसरा चार्ट 30 मिनट यानी आधे घंटे पहले ही जारी होता था। 24 मई से बदले हुए नियम लागू होंगे। 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन ट्रेनों में अब आरएसी भी उपलब्ध होगा जबकि पहले इसकी सुविधा नहीं थी। हालांकि अभी इन ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं होगी। वेटलिस्ट जरूर जारी होगी लेकिन अंतिम समय तक यदि वेटिंग लिस्ट कन्फर्म नहीं होती है तो उसको यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। 

इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस केंद्रों, डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्रों के साथ-साथ आईआरसीटीसी के मान्यता प्राप्त एजेंटों और सामान्य सेवा केंद्रों से भी कराई जा सकती है। भारतीय रेल ने कहा, "इन ट्रेनों में अग्रिम सीटें आरक्षित कराने की अवधि सात दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है।" ये 15 जोड़ी ट्रेनें पूर्ण रूप से वातानुकूलित हैं और इनका परिचालन 12 मई से शुरू हुआ है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।