WTC Final: मोहम्मद शमी ने मैदान पर ही लपेट लिए टॉवेल, लोग बोले- अब लुंगी डांस होगा, देखें VIDEO

WTC Final - मोहम्मद शमी ने मैदान पर ही लपेट लिए टॉवेल, लोग बोले- अब लुंगी डांस होगा, देखें VIDEO
| Updated on: 22-Jun-2021 07:48 PM IST
WTC Final | मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) के पांचवें दिन अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया ही बल्कि अपने एक खास अंदाज से भी फैन्स का दिल जीत लिया, बता दें कि शमी ने पांचवें दिन लंच होने कर अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 2 विकेट निकाले। पहले तेज गेंदबाज ने रॉस टेलर को पवेलियन की राह दिखाई फिर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे वाटलिंग को बोल्ड कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। वाटलिंग (BJ Watling) जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद बेहद ही कमाल की थी। बल्लेबाज को शमी की स्विंग गेंद को समझ पाने में असफल रहा और बोल्ड आउट होकर पवेलियन की राह पकड़ ली।

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का विकेट लेने का बाद शमी फील्डिंग करने गए तो वो एक अलग अंदाज में नजर आए। पहले तो शमी को बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय टॉवेल में देखा गया और जब अंपायर ने लंच के समय की घोषणा की तो तेज गेंदबाज अपने बाकी खिलाड़ियों के साथ टॉवेल में ही मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर जाते दिखे, सोशल मीडिया पर शमी के इस अनोखे कारनामें का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

शमी के नए अंदाज को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने शमी को टॉवेल में देखकर कमेंट किया, 'यह शमी का नया ड्रेस कोड है।।' दूसरे यूजर ने शमी के टॉवेल पहनकर चहलकदमी करने वाले अंदाज को कमाल का बताया और लिखा कि 'मैदान पर शमी लुंगी डांस करने के लिए तैयार हो रहे हैं।' किसी ने लिखा कि 'लंच के समय शमी बाथ करने के लिए तैयार हो रहे हैं। यही कारण है कि समय खराब करने के बजाय उन्होंने मैदान पर ही टॉवेल पहन लिया है। '

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।