सोशल मीडिया : शादी में घूंघट से चेहरा छुपाने पर उठे सवाल तो मोहेना कुमारी ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया - शादी में घूंघट से चेहरा छुपाने पर उठे सवाल तो मोहेना कुमारी ने दिया करारा जवाब
| Updated on: 07-Jan-2020 05:42 PM IST
टीवी डेस्क. 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुकीं मोहेना कुमारी सिंह ने हाल ही में नए साल की बधाई देते हुए अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में मोहेना शादी के जोड़े में घूंघट डालकर खड़ी हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में कुछ यूजर्स ने उन्हें घूंघट करने पर ट्रोल करने की कोशिश की जिसका मोहेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

ट्रोलर ने पूछा सवाल तो मिला ये जवाब: मोहेना की पोस्ट की गई तस्वीर पर एक यूजर ने उनसे पूछा, आपका चेहरा घूंघट में क्यों छुपा है? इसपर मोहेना ने करारा जवाब देते हुए लिखा, यहां तक कि क्रिश्चियन और मुस्लिम शादी में भी दुल्हन का चेहरा घूंघट में छुपा रहता है तो शायद वो अनपढ़ होंगे। यह राजपूतों की पुरानी परंपरा है जब महिलाओं की शादी होती है तो वह घूंघट करती हैं। यह मुझपर थोपा नहीं गया बल्कि मैंने अपनी मर्जी से किया है।

15 अक्टूबर को हुई थी शादी: मोहेना ने 2019 में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हरिद्वार में सात फेरे लिए थे। इसमें मोहेना को खूबसूरत लाल लहंगे, रजवाड़ा ज्वैलरी और गोल्डन बॉर्डर वाली चुनरी में देखा गया था। मोहेना के लिए शादी का जोड़ा मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया था।  

फिल्म 'एबीसीडी...' में भी किया मोहेना ने काम : मोहेना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। वे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एबीसीडी : एनी बडी कैन डांस' में भी काम किया है। 

View this post on Instagram

Wish you all a Happy New Year from the Rewa and Rawat Family with a message to spread Love , Peace , feeling of Unity , Happiness and good health to the World and our Country. 🌸🍁 #fromustoyou

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।