बॉलीवुड: अक्षय से मानुषी तक के मोशन पोस्टर रिलीज, जानें पृथ्वीराज की रिलीज डेट

बॉलीवुड - अक्षय से मानुषी तक के मोशन पोस्टर रिलीज, जानें पृथ्वीराज की रिलीज डेट
| Updated on: 10-Feb-2022 03:48 PM IST
बॉलीवुड | यशराज फिल्म्स (YRF) की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) बीते लंबे वक्त से अलग- अलग वजहों सुर्खियों में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा फइल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म की रिलीज डेट के लिए फैन्स काफी वक्त से उत्साहित थे, ऐसे में YRF ने न सिर्फ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है, बल्कि साथ ही चारों सेलेब्स के लुक भी रिवील करते हुए चार धमाकेदार मोशन पोस्टर जारी किए हैं। ये चारों मोशन पोस्टर्स (Prithviraj Motion posters) तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

राजकुमारी संयोगिता के किरदार में मानुषी

पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाने वालीं मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर, राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। मानुषी मोशन पोस्टर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अक्षय ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रण में अड़िग, प्रेम में पावन ऐसी राजकुमारी संयोगिता, भारत का गौरव है।'

महाकवि चंद वरदाई के किरदार में सोनू सूद

कोरोना काल में मसीहा कहलाने वाले अभिनेता सोनू सूद भी पृथ्वीराज में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। सोनू सूद, पृथ्वीराज में महाकवि चंद वरदाई के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'बुद्धि में बुध, नीति में बृहस्पति, काव्य में कालिदास ऐसे महाकवि चंद वरदाई को प्रणाम।'

काका कन्ह के किरदार में संजय दत्त

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी पृथ्वीराज में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। संजय दत्त का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'वीरता में भीम, रणभूमि में नरसिंह ऐसे सम्राट पृथ्वीराज के काका और सामंत, काका कन्ह की विजय हो।' मोशन पोस्टर में संजय दत्त का लुक बेहद दमदार दिख रहा है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।