IPL 2021: MS Dhoni ने आगे बढ़कर एक हाथ से जड़ा तूफानी छक्का, देखते रह गए सुरेश रैना - देखें Video

IPL 2021 - MS Dhoni ने आगे बढ़कर एक हाथ से जड़ा तूफानी छक्का, देखते रह गए सुरेश रैना - देखें Video
| Updated on: 06-Apr-2021 11:59 AM IST
IPL 2021: आईपीएल (IPL) की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI Vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK Vs DC) के बीच खेला जाएगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने नेट्स पर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। एमएस धोनी (MS Dhoni) फिर ग्राउंड पर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। इसका ट्रेलर उन्होंने नेट्स पर दे दिया। एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे बढ़कर एक हाथ से गजब का छक्का जड़ा, जिसको देखकर सुरेश रैना (Suresh Raina) हैरान रह गए। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते दिखाया है। नेट्स पर धोनी बड़े-बड़े शॉट्स मार रहे हैं। वहीं पीछे सुरेश रैना खड़े हैं। जैसे ही धोनी ने सामने की तरफ धुआंधार छक्का जड़ा, तो सुरेश रैना देखते रह गए। सैम करन ने भी गजब का रिएक्शन दिया।

आईपीएल 2020 में धोनी ने 14 मैच में केवल 200 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर 47 रन रहा था। आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके 7वें नंबर पर रही थी। इस बार सीएसके अपने सफर की शुरूआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस बार दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करने वाले हैं। ऐसे में फैन्स धोनी और पंत की कप्तानी देखने को बेताब है।

आईपीएल के 14वें सीजन में सुरेश रैना (Suresh Raina) भी टीम के साथ जुड़े हैं। पिछले सीजन में रैना अपने पर्सनल काम को लेकर आईपीएल में नहीं खेले थे। आईपीएल के इतिहास में रैना दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने आईपीएल करियर में रैना ने 5368 रन बनाए हैं। रैना के आने से यकीनन इस बार सीएसके की टीम का परफॉर्मेंस अलग होने वाला है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।