Entertainment: सुसाइड का ख्याल आने पर बोले मुनव्वर- जब सुशांत के बारे में सुना तो...

Entertainment - सुसाइड का ख्याल आने पर बोले मुनव्वर- जब सुशांत के बारे में सुना तो...
| Updated on: 30-Aug-2022 05:44 PM IST
Entertainment | स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को ‘लॉकअप‘ जीतने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। वो पहले से और ज्यादा मशहूर हो गए हैं लेकिन ‘लॉकअप‘ के बाद भी उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। 28 अगस्त को दिल्ली में होने वाला उनका शो कैंसिल कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस शो के लिए अनुमति रद्द कर दी। इससे पहले हैदराबाद में उनका शो जरूर हुआ लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच शो आयोजित किया गया। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि उन्हें हर बार बलि का बकरा बनाया गया। वो कहते हैं लोग अब पहले से ज्यादा सेंसेटिव हो चुके हैं  क्योंकि इससे दर्शकों पर भी असर पड़ता है।

‘एक शो कैंसिल होने से 40 लोगों पर पड़ता है असर‘

मुनव्वर फारूकी पर हिंदू संगठनों ने भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में वह करीब एक महीने जेल में भी रहे थे। सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में मुनव्वर ने बताया कि जब भी शोज कैंसिल होते हैं उन्हें बहुत बुरा लगता है। मुनव्वर ने कहा, ‘आपका काम रोक दिया जाए तो दुख होता है। लगता है कि अभी क्यों, मेरे शो से आज 30-40 लोगों का घर चलने वाला था। जो ड्राइवर था, लाइटमैन थे, बाउंसर्स थे, सिक्योरिटी गार्ड्स थे उन लोगों का तो आज का 500-1000 रुपया गया। मेरा तो गया ही। मैं हमेशा मानता हूं कि जो हुआ ठीक है। ऊपर वाले की मेहरबानी होगी तो मिलेगा।‘

‘कुछ ना कुछ करके कमा लूंगा‘

मुनव्वर कहते हैं, ‘विरोध करने वाले लोगों को लगता है कि काम-धंधा बंद कर दो। उतना टैलेंट तो है मेरे में कि महीने का 30 हजार कमा लूं जो घर चलाने के लिए काफी है। मैं कंप्यूटर के आगे बैठ जाऊंगा कुछ भी ग्रीटिंग कार्ड बना के कमा लूंगा। पैसा मेरी प्राथमिकता नहीं है। वो दूसरे तीसरे नंबर पर है। पहला है लोगों से जो प्यार मिलता है।‘ 

भावुक हुए मुनव्वर

अपनी बात कहते-कहते मुनव्वर भावुक हो जाते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सुसाइड के ख्याल आए हैं तो मुनव्वर ने कहा, ‘हां बिल्कुल, इस्लाम में बहुत सी चीजें हराम हैं जैसे टैटू, सिगरेट-शराब, इस तरह की चीजें जो आपके शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं तो उसे खत्म करना सबसे बड़े गुनाह में से माना जाता है। तब मैं अपनी मां के बारे में सोचता हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। जब आपको पता है कि खुदा इससे बहुत नाराज होता है तो उन्होंने दुनिया से जाने का ऐसा रास्ता क्यों चुना। हमेशा मैं यही सोचता हूं।‘ गौरतलब है कि मुनव्वर की मां ने सुसाइड किया था।

जब सुसाइड के आए ख्याल

कॉमेडियन ने कहा, ‘हम अक्सर सुनते हैं सुसाइड कमजोर लोग करते हैं। पिछले 3-4 साल से मुझे अहसास हुआ कि नहीं बहुत मजबूत लोग भी ऐसा कर सकते हैं। जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुना तो 2-3 तक हाथ कांप रहे थे। आज भी जब मैं सुसाइड की खबर सुनता हूं तो थोड़ी देर बाद मुझे लगता है कि इंसान को कितना मजबूत होना पड़ेगा अपनी जान को लेने के लिए। ये सारी चीजें जब सोचनी शुरू की तो पहली चीज यही रोक देती है कि खुदा ही ये मंजूर नहीं करता। फिर दूसरे चेहरे याद आ जाते हैं कि उस तक खबर पहुंचेगी तो उसका रिएक्शन क्या होगा। तो ये मत कर।‘

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।