बॉलीवुड: Radhe के गाने पर 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने किया जबर्दस्त डांस, देखिए VIDEO

बॉलीवुड - Radhe के गाने पर 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने किया जबर्दस्त डांस, देखिए VIDEO
| Updated on: 14-May-2021 09:21 PM IST
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने ईद पर अपने फैंस को फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रिलीज का तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के नाम की धूम मची हुई है। इसी बीच एक डांस वीडियो भी वायरल हो चला है। इस वीडियो में 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) फिल्म के गाने 'सीटी मार' (Seeti Maar) पर जमकर थिरकती नजर आ रही हैं। 

'मुन्नी' ने किया जबर्दस्त डांस 

सलमान खान की इस ताजा फिल्म का गाना 'सीटी मार' (Seeti Maar) लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने पर कई लोग सोशल मीडिया पर भी शॉर्ट वीडियो भी बना रहे हैं। अब इस गाने पर 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) की 'मुन्नी' हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। देखिए ये वीडियो...

काफी बड़ी लग रहीं हैं हर्षाली

हम देख सकते हैं कि हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) पहले से काफी बड़ी और लंबी नजर आ रही हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। हर्षाली ने काफी अच्छे तरीके से हुक स्टेप को परफॉर्म किया है। हर्षाली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सीटी मार'।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स 

इस वीडियो पर अब सलमान खान के फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं। कुछ हर्षाली के डांस की तो कुछ उनके एक्‍सप्रेशंस की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने यह भी कहा है हर्षाली जल्द ही लीड एक्ट्रेस के किरदार में नजर आ सकती हैं, क्योंकि उनका डांस बता रहा है कि वह काफी फोकस होकर तैयारी कर रही हैं। 

इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हर्षाली

हर्षाली ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' का रोल प्ले करके लोगों का दिल जीता था। बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज के वक्त हर्षाली की उम्र महज 7 साल थी। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'लौट आओ तृषा' और 'कुबूल है' में भी एक्टिंग की है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।