एंटरटेनमेंट: समलैंगिकों के खिलाफ लिखी पोस्ट के चलते ‘कविता भाभी’ का हुआ था पुरज़ोर विरोध, जानिए पूरा मामला

एंटरटेनमेंट - समलैंगिकों के खिलाफ लिखी पोस्ट के चलते ‘कविता भाभी’ का हुआ था पुरज़ोर विरोध, जानिए पूरा मामला
| Updated on: 16-Jul-2020 10:55 PM IST
Ullu MX Player Web Series, Kavita Bhabhi: MX Player पर रिलीज हुई वेब सीरीज कविता भाभी (Kavita Bhabhi) में कविता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस कविता राधेश्याम का विवादों से गहरा नाता रहा है। 2016 में अपने एक पोस्ट के जरिए कविता काफी चर्चा में रही थी। कविता ने फ्लोरिडा के ऑरलैंडो स्थित एक ‘गे क्लब’ में मारे गए लोगों की हत्या को सही बताया था जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुई थीं।

कविता ने अपने पोस्ट में लिखा, ”काफी दुखी महसूस कर रही हूं। क्या समलैंगिक प्रकृति के खिलाफ नहीं हैं? जो भी प्रकृति के खिलाफ है उसे जिंदा नहीं रहना चाहिए।’कविता के इस पोस्ट के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया था और लोगों ने जमकर कविता पर भड़ास निकाली थी। एक यूजर ने कविता को ट्रोल करते हुए लिखा, आप कौन होती हैं सही और गलत के बीच अंतर करने वाली।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोग केवल फेम पाने के लिए ऐसा करते हैं। हम इन्हें जितना ज्यादा इग्नोर करेंगे उतना ज्यादा फायदा होगा।’

ऐसा पहली बार नही है कि कविता विवादों में रही हों इससे पहले कविता न्यूड फोटो को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। कविता राधेश्याम ने जानवरों पर हो रही क्रूरता का अपने अंदाज में विऱोध किया था। हालांकि इससे वह खुद कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थीं। कविता ने न्यूड होकर अपने विरोध को प्रदर्शित किया था जिसके चलते उन्हें ट्रोलर का सामना करना पड़ा था।

कविता ने उस वक्त कहा था कि, ‘जानवरों के लिए, उनके कपड़े उनकी त्वचा हैं। जब हम उनकी त्वचा के लिए जानवरों को मार रहे हैं तो हम वास्तव में उन्हें नग्न कर रहे हैं। कविता ने आगे कहा था कि मैंने महसूस किया कि यह यही वो समय है कि हम भी उन्हें इस क्रूरता से बचाने के लिए कुछ करें। तो मैंने यह फोटोशूट प्लान किया।’

बता दें कि कविता भाभी के पहले और दूसरे सीजन दोनों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनो ही सीजन MX Player पर मौजूद हैं जिसे कोई भी यूजर फ्री में देख सकता है। कविता भाभी वेब सीरीज बोल्ड कंटेंट से भरी पड़ी है। इस वेब सीरीज ने कविता को एक नई पहचान दिलाई है और लोगों के बीच उन्हें एक बार फिर से फेमस कर दिया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।