देश: पीएम मोदी के साथ Republic Day परेड देखेंगी दिव्यांगी, जानिए पूरा मामला

देश - पीएम मोदी के साथ Republic Day परेड देखेंगी दिव्यांगी, जानिए पूरा मामला
| Updated on: 24-Jan-2021 11:09 PM IST
नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड से 12वीं कक्षा में जीव विज्ञान संवर्ग से देश भर में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गोरखपुर शहर की बेटी दिव्यांगी त्रिपाठी ने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि इस शहर का भी मान बढ़ाया है। उन्हें प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का निमंत्रण मिला है। माता-पिता के साथ दिव्यांगी रविवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगी। बकौल दिव्यांगी, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से प्रभावित हैं, उनसे मिलने का मौका मिला तो मन की बात जरूर कहेंगी।

इंदिरानगर मोहल्ले में रहने वाली दिव्यांगी के पिता प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रसायनशास्त्र विभाग के आचार्य हैं और मां ऊषा त्रिपाठी गृहिणी हैं। उनके दादा भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दयानाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री बाक्स में बैठकर गणतंत्र देखना गर्व की बात है।

दिव्यांगी ने अपनी मेधा से परिवार का मान बढ़ाया है। बचपन से ही दिव्यांगी को कक्षा 10 वीं में 98.2 प्रतिशत तथा 12वीं में 99.6 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। कक्षा 12 वीं में दिव्यांगी को हिंदी, केमेस्ट्री व बायोलॉजी में 100-100 अंक मिले हैं।

देश के 50 टॉपरों के बीच बैठेंगी दिव्यांगी

26 जनवरी को राजपथ में होने वाली परेड में देशभर से 50 टॉपरों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है, इसमें दिव्यांगी भी शामिल हैं। दिव्यांगी से 25 जनवरी को नई दिल्ली के यूपी भवन में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

डीयू में पढ़ती हैं दिव्यांगी, डॉक्टर बनने की इच्छा

दिव्यांगी वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से बायो संवर्ग में स्नातक की छात्रा हैं। वह गोरखपुर रहकर नीट की तैयारी कर रही हैं। दिव्यांगी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं। प्रधानमंत्री के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखना उनके लिए गौरव की बात है। इससे उन्हें भविष्य में ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा मिलेगी। उनके बड़े भाई दिव्येश त्रिपाठी इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।