Koffee With Karan 7 : करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के हर एपिसोड में कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की नाराजगी देखी जाती है। हाल ही में सारा अली खान को लेकर करण जौहर को सफाई देनी पड़ी थी। करण के बारे में कहा गया कि उन्होंने जान्हवी कपूर की अपेक्षा सारा को नीचा दिखाने की कोशिश की। अब हाल के एपिसोड को लेकर भी विवाद बढ़ता दिख राह है। इस एपिसोड में सामंथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार काउच पर बैठे दिखे। सामंथा ने अपनी जिंदगी को लेकर कई बातों का खुलासा किया। शो में नयनतारा का जिक्र उठा तो करण जौहर की ओर से जो रिएक्शन आया उसके बाद एक्ट्रेस के फैन्स का मानना है कि करण ने उन्हें कमतर दिखाने की कोशिश की।
सामंथा ने लिया नयनतारा का नामकरण ने सामंथा से पूछा कि उनके मुताबिक, साउथ में इस वक्त की सबसे बड़ी फीमेल एक्टर कौन हैं। सामंथा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) का जिक्र करते हुए नयनतारा का नाम लेती हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी नयनतारा के साथ एक फिल्म की है। जो कि साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं।'
करण का कमेंटनयनतारा का नाम लेते ही करण कहते हैं, 'वेल, वह मेरी लिस्ट में नहीं है।' इसके बाद वह ओरमैक्स मीडिया के उस लिस्ट की ओर ध्यान दिलाते हैं जिसमें सामंथा को देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बताया गया। इस लिस्ट में उन्होंने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर रिएक्शनकरण जौहर के कमेंट पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर एक यूजर ने नयनतारा की फोटोज के साथ लिखा, 'माफ करिए लेकिन करण जौहर कौन हैं।' एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'करण जौहर हर दिन नीचे गिरते जा रहे हैं। मतलब हर कोई जानता है कि नयनतारा साउथ की बड़ी फीमेल स्टार है।'एक अन्य यूजर कहते हैं, 'मुझे लगता है नयनतारा ने शो के लिए मना कर दिया है शायद वह इसी वजह से ऐसा कर रहे हैं।'