बॉलीवुड: मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और एक्टर हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के बीच का रोमांस और फिर उनका ब्रेकअप जगजाहिर है। नेहा और हिमांश एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर भी खूब देखने को मिला था। लेकिन हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ टूट गई थीं। वह इंडियन आइडल 11 शो में रो तक पड़ी थीं। अब एक बार नेहा और हिमांश फिर चर्चा में हैं। हिमांश कोहली नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद पहली बार सामने आए और प्रतिक्रिया दी। वहीं नेहा कक्कड़ ने भी इसके बाद हिमांश को जवाब देते हुए उन्हें चेतावनी दी है।नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को जज कर रही हैं। हिमांश कोहली ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि कैसे उन्हें पूरी तरह इस मामले में नेगेटिव रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस पर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने हिमांश कोहली का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा और उन्हें चेतावनी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि मुझसे दूर रहो वरना तुम्हारे परिवार को एक्सपोज कर दूंगी। नेहा कक्कड़ का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इसे अब तक 22।37 लाख लाइक्स मिले हैं।
नेहा का ये पोस्ट हिमांश कोहली के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने अपने ब्रेकअप को लेकर कई बातें कही थीं। बॉम्बे टाइम्स वेबसाइट से बात करते हुए हिमांश ने कहा था- 'मीडिया ही नहीं बाकी लोग भी मुझे नेहा कक्कड़ का एक्स-ब्वॉयफ्रेंड कहकर ही बुलाते हैं। मैं समझ सकता हूं कि मेरा रिलेशनशिप किसी के साथ रहा है हालांकि मुझे बुरा भी लगता है क्योंकि मेरी अपनी भी एक पहचान है। मैंने साल 2011 में अपने टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से अपना सफर शुरू किया था। साल 2014 में फिल्म 'यारियां' से मुझे पहचान मिली।'
हिमांश ने आगे कहा- 'नेहा और मेरी मुलाकात इसके काफी बाद हुई थी। 'रांची डायरीज' फिल्म में नेहा का एक गाना था। शायद इसी दौरान हम मिले थे। हम करीब एक साल तक साथ रहे हैं। मैं उसे लेकर काफी सीरियस था और शादी का भी प्लान था। एक वक्त ऐसा था जब सोशल मीडिया पर हर कोई मुझे ही बुरा भला कर रहा था। अब चीजें थोड़ी स्थिर हुई हैं। नेहा ने जो कुछ भी कहा उसी से लोगों ने अंदाजा लगा लिया और मुझे विलेन की तरह बना दिया गया। नेहा ने टीवी शो में रो दिया और लोगों को यकीन हो गया।''जब सब मुझे गलत ठहराने लगे तो मैं भी रोना चाहता था। बहुत कुछ कहना चाहता था मैं लेकिन मैंने खुद को शांत बना लिया। जिसे मैं इतना प्यार करता था उसके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं। इसकी बहुत सी वजहें थीं लेकिन अब इस पर बात नहीं करना चाहता। केवल इतना कहना चाहता हूं कि नेहा इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। इस तरह हमने ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया। ब्रेकअप का फैसला उसका था। इसके बावजूद वही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखती रहीं।'