COVID-19 Update: मलेशिया में Corona वायरस का नया मामला, कुत्‍ते से इंसानों में फैला

COVID-19 Update - मलेशिया में Corona वायरस का नया मामला, कुत्‍ते से इंसानों में फैला
| Updated on: 26-May-2021 11:24 AM IST
क्‍वालालंपुर। मलेशिया में वैज्ञानिकों ने एक नए कोरोना वायरस (Coronavirus) का पता लगाया है। माना जा रहा है कि यह कोरोना वायरस कुत्‍तों (Coronavirus From Dogs) से पैदा हुआ और इसकी चपेट में कई साल पहले कुछ लोग भी आए थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह पशुओं से इंसानों में आया आठवां वायरस होगा। साथ ही इंसान के सबसे अच्‍छे दोस्‍त कहे जाने वाले कुत्‍ते से आया पहला वायरस होगा। कुत्‍ते से इंसान में कोरोना वायरस के आने का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब दुनियाभर में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है। शोधकर्ताओं को इस बात पर आश्‍चर्य हो रहा है कि क्‍या अन्‍य वायरस मौजूद हैं और अब तक हमें उनका पता नहीं चल पाया है। पिछले करीब 20 साल से वायरसों पर काम करने वाले महामारी विशेषज्ञ डॉक्‍टर ग्रेगरी ग्रे ने अपने एक छात्र को कोरोना वायरस के मौजूदा जांच से इतर एक शक्तिशाली टेस्टिंग टूल बनाने का जिम्‍मा सौंपा।ग्रेगरी

और उनके स्‍टूडेंट ने मिलकर एक ऐसे टूल का निर्माण किया जो अन्‍य कोरोना वायरस के साक्ष्‍य की तलाश कर सकता है। इस टूल की मदद से जब पिछले साल कई नमूनों की जांच की गई तो कुत्‍तों से संभावित लिंक का खुलासा हुआ। ये नमूने मलेशिया के सारवेक स्थित एक अस्‍पताल के मरीजों के थे। इन लोगों को वर्ष 2017 और 2018 में निमोनिया जैसे लक्षण देखे गए थे। इन मरीजों में ज्‍यादातर बच्‍चे हैं। ग्रेगरी की टीम ने नए टूल का प्रयोग करते हुए 301 में से 8 नमूने ऐसे थे जो कुत्‍ते से आए कोरोना वायरस से संक्रमित थे। ग्रेगरी ने कहा कि यह मरीजों के अंदर कोरोना वायरस की बहुत अधिक मात्रा है। उन्‍होंने कहा कि यह नतीजे बहुत‍ उल्‍लेखनीय हैं। इस दल ने अपने नतीजों की पुष्टि के लिए अमेरिका के ओहियो स्‍टेट यूनिवर्सिटी की चर्चित वायरोलॉजिस्‍ट अनस्‍तसिया व्‍लासोवा के पास भेजा।

अनस्‍तसिया ने कहा कि कुत्‍ते से कोरोना वायरस के इंसानों के अंदर जाने के बारे में पहले कभी सोचा नहीं गया था। इस तरह का पहले कभी कोई मामला भी सामने नहीं आया था। हालांकि जब अनस्‍तसिया ने कोरोना वायरस के जीनोम की जांच की तो उन्‍हें ग्रेगरी की टीम के शोध से सहमत होना पड़ा। उन्‍होंने कहा कि जीनोम का ज्‍यादातर हिस्‍सा कुत्‍ते का कोरोना वायरस है। ग्रेगरी ने बताया कि मलेशिया में कुत्‍ते से फैले कोरोना वायरस के सभी मरीज ठीक हो गए हैं और इंसान से इंसान में संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस तरह कुत्‍ते से आए कोरोना वायरस से महामारी फैलने का कोई खतरा नहीं है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।