बॉलीवुड: हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें फैलीं, एक्ट्रेस ने वीडियो में दिया जवाब

बॉलीवुड - हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें फैलीं, एक्ट्रेस ने वीडियो में दिया जवाब
| Updated on: 12-Jul-2020 05:33 PM IST
मुंबई। इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) नाम की मुसीबत से जूझ रहा है। वहीं हाल ही में फिल्म इंड्स्ट्री से चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर के घर में भी 4 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई और सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की झूठी खबरें फैल रही हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम भी शामिल है। हाल ही में उन्होंने खुद ही इन खबरों पर वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

View this post on Instagram

Dear All, Thank you so much for showing your concern. I am absolutely fine with the blessing of Lord Krishna. Radhey Radhey. You all stay home, stay safe.

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on

दरअसल, एक्ट्रेस हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें फैल रही थीं, जिसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल ने भी इन खबरों को गलत बताते हुए इस पर जवाब दिया था। वहीं अब इस मामले में खुद एक्ट्रेस हेमा मालिनी सामने आ गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है- 'राधे-राधे।।। कुछ लोग कुछ न्यूज सुनकर बहुत ही परेशान हैं। ऐसा कुछ नहीं है, मैं बिलकुल ठीक हूं'।

बता दें कि इससे पहले उनकी बेटी ईशा देओल ने अपनी इंस्टाग्रान स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि 'मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह ठीक हैं। उनकी बिगड़ी सेहत को लेकर उड़ रही खबरें पूरी तरह झूठी हैं। ऐसी खबरों पर भरोसा ना करें। प्यार और चिंता के लिए सभी का धन्यवाद'।

वहीं हाल ही में नीतू सिंह, रणबीर कपूर और करण जौहर को लेकर भी ऐसी ही खबरें फैली थीं। इस खबरों पर नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी खबरों को झूठ बताया था। उन्होंने ऐसी खबरें फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।