देश: NITI आयोग के अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ होगा सेल्फ क्वारंटाइन

देश - NITI आयोग के अधिकारी निकले कोरोना पॉजिटिव, स्टाफ होगा सेल्फ क्वारंटाइन
| Updated on: 28-Apr-2020 02:33 PM IST
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक संक्रमितों की संख्य 29 हजार पार कर गई है। दिल्ली स्थिति नीति आयोग (NITI Aayog) के दफ्तर में भी कोरोना का केस मिला है। यहां एक सीनियर अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। बिल्डिंग को सैनेटाइज किए जाने का काम भी शुरू हो गया है। वहीं, कर्मचारियों और सहयोगियों को क्वारंटाइन होने को कहा गया है।

नीति आयोग उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि डायरेक्टर रैंक के ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनेटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। दो दिन तक नीति आयोग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सरकार को आर्थिक मामलों में मदद करेंगे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी होम क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया। अब यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि संक्रमित कर्मचारी किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। सुप्रीम कोर्ट से पहले राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय में भी कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

देश में अभी कितने मरीज?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है। इनमें 21632 एक्टिव केस हैं। कोरोना से देशभर में अब तक 934 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि राहत की बात ये है कि कुल 6868 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है। दूसरी ओर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3108 हो गया है।

80 जिलों में कोई नया केस नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 7 दिनों में 80 जिलों में कोई नया केस नहीं आया है। 47 जिले ऐसे हैं जिनमें 14 दिन में नया मरीज नहीं मिला। 39 जिलों में 21 दिन से और 17 जिलों में 28 दिन में नया मामला सामने नहीं आया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।