Amit Shah in Bihar: पलटू बाबू हैं नीतीश, बिहार में शाह बोले- PM मोदी की वजह से CM बने

Amit Shah in Bihar - पलटू बाबू हैं नीतीश, बिहार में शाह बोले- PM मोदी की वजह से CM बने
| Updated on: 29-Jun-2023 05:21 PM IST
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के लखीसराय पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल के कामों को गिनाया है. उन्होंने अपने भाषण पर बिहार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. शाह ने नीतीश को पलटू बाबू बताते हुए कहा कि वह पीएम मोदी की वजह से बिहार के सीएम बन पाए हैं. इतना ही नहीं शाह ने इस दौरान केंद्र सरकार की जमकर तारीफ भी की है.

शाह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने भारत के लिए 9 साल गर्व के दिए हैं. वहीं उन्होंने 9 सालों तक देश के गरीबों के लिए काम किया है. उनके नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे देश के हर जरूरतमंद तक पहुंच रहा है. पीएम मोदी के विदेश दौरे पर भी उन्होंने कहा कि जो सम्मान उन्हें दूसरें देशों से मिल रहा है वह बीजेपी या पीएम मोदी का सम्मान नहीं है बल्कि यह पूरे देश का सम्मान है.

सर्जिकल स्ट्राइक की दिलाई याद

केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने वह कर दिखाया है जो किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंक के खात्मे का काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 हटाई है. वहीं 9 साल में उन्होंने देश को सभी तरफ से सुरक्षित करने का काम किया है.

मनमोहन सरकार नहीं देती थी कोई जवाब

शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार के कई बड़े काम किए हैं. इससे पहले जब देश में आतंकी हमले होते थे उस वक्त सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी. वह सिर्फ मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी की सरकार के दौरान आतंकियों ने उरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमलों को अंजाम दिया तो मोदी सरकार ने 10 दिन के अंदर ही पड़ोसी देश के अंदर घुसकर आतंकियों का खात्मा किया.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।